MS धोनी को पत्नी साक्षी के साथ देखकर गूंज उठा पूरा स्टेडियम, वीडियो हुआ वायरल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे टी-20 मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी वाइफ साक्षी के साथ स्टेडियम पहुंचे थे। बीते 27 जनवरी को हुए भारत और न्यूजीलैंड का मैच झारखंड स्थित जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच के दौरान धोनी अपनी पत्नी साक्षी संग स्टेडियम में मैच देखते हुए नजर आए।
बता दें कि धोनी न्यूजीलैंड और भारत के मैच शुरू होने से पहले भी इस स्टेडियम में नजर आए थे और खिलाड़ियों के साथ बातचीत भी की थी ।उनके हार्दिक पांड्या ईशान किशन और शुभ्मन गिल के साथ बातचीत की कई तस्वीरें भी वायरल हुई थी साथ ही बीसीसीआई द्वारा उनकी मुलाकात की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
MSD + Ranchi = ?
When the Ranchi crowd welcomed the legendary @msdhoni in style ??#TeamIndia | #INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/40FoEDudSv
— BCCI (@BCCI) January 27, 2023
रांची के इस स्टेडियम में धोनी के नाम से बना धोनी पवेलियन में मैच के दौरान नजर आए धोनी ने सफेद कलर की टी-शर्ट पहनी थी वही उनकी वाइफ साक्षी फ्लोरल डिजाइन वाली साड़ी पहनकर आई थी। सोशल मीडिया पर धोनी का यह वीडियो देखा जा सकता है जिसमें वह धोनी नाम से बने पवेलियन में खड़े होकर मैच का आनंद ले रहे थे।
बता दें कि 27 जनवरी को न्यूजीलैंड और भारत के बीच t20 का पहला मुकाबला खेला गया।इसी दौरान स्टेडियम में पहुंचे धोनी और उनकी पत्नी साक्षी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिनको लोगों ने खूब प्यार दिया है।