‘आज जो कुछ हूं, आपकी वजह से हूं’, Sara Ali Khan ने केदारनाथ के दर्शन कर बाबा को कहा थैंक्यू

Sara Ali Khan at Kedarnath: सारा अली खान अक्सर ही अपनी वैकेशन की फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इस बार एक्ट्रेस ने अपनी तीर्थ यात्रा की फोटोज शेयर की। वह उत्तराखंड में बाबा केदार के दर्शन करने के लिए पहुंचीं। सारा अली खान ने केदारनाथ के दर्शन कर बाबा को धन्यवाद कहा है।
सारा अली खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में आई फिल्म ‘केदारनाथ’ से की थी। फिल्म की शूटिंग के लिए एक्ट्रेस पूरी टीम के साथ दो महीने तक केदारनाथ और इसके आसपास के इलाकों में रहीं थी। डेब्यू फिल्म की शूटिंग की वजह से केदारनाथ सारा अली खान के दिल के काफी करीब है।
सारा ने खुद को बताया खुशनसीब
सारा ने जो फोटोज शेयर की है, उनमें वह भक्ति में लीन नजर आ रही हैं। वहीं कुछ फोटोज में वह वादियों का लुत्फ उठा रही हैं। सारा बर्फीली वादियों में और चाय की चुस्की लेते भी नजर आ रही हैं। एक फोटो में सारा ने ठंड से बचने के लिए फनी फेस मास्क पहना हुआ है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
View this post on Instagram
पोस्ट के साथ सारा ने कैप्शन में लिखा, “जब मैं पहली बार यहां आई थी तो मैंने कभी कैमरा फेस नहीं किया था। आज मैं इसके बिना अपनी जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकती। केदारनाथ थैंक्यू। आज मैं जो कुछ भी हूं, वह सब आपने ही दिया है। बहुत कम लोगों को यहां आने का मौका मिलता है और मैं खुशनसीब हूं कि मुझे यहां दोबारा आने और आपको शुक्रिया कहने का मौका मिला है। जय भोलेनाथ” सारा अली खान की फोटोज और कैप्शन फैंस को काफी पसंद आ रही है।
फैंस को आई सुशांत की याद
सारा की खूबसूरत फोटोज देखने के बाद फैंस को सुशांत सिंह राजपूत की याद आ रही है। असल में फिल्म ‘केदारनाथ’ में सारा के अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में नजर आए थे। सारा ने जैसे ही केदारनाथ की फोटोज शेयर की, कमेंट सेक्शन में फैंस सुशांत को याद करने लगे।