शादी होते ही इन TV एक्ट्रेसेस ने किया इंटीमेट सीन से परहेज, पति की इज्जत का रखा पूरा ख्याल

शादी होते ही इन TV एक्ट्रेसेस ने किया इंटीमेट सीन से परहेज, पति की इज्जत का रखा पूरा ख्याल

टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने शादी के बाद इंटीमेट सीन से कदम पूरी तरह पीछे खींछ लिये। इस लिस्ट में दीपिका कक्कड़ से लेकर एक्ट्रेस नीति टेलर तक शामिल हैं।

शादी के बाद इन टीवी एक्ट्रेसेस ने बढ़ाई इंटीमेट सीन से दूरी
TV Actresses Rejected Intimate Scene Post Marriage: टीवी की दुनिया में ऐसे कई कलाकार हैं जिन्होंने इंटीमेट सीन से अपनी दूरी बनाई हुई है। वे पहले ही मेकर्स से साफ कर देते हैं कि वे किस तरह का बोल्ड या इंटीमेट सीन नहीं फिल्माएंगे। लेकिन कुछ टीवी हसीनाएं ऐसी भीहैं जिन्होंने शादी से पहले तो इंटीमेट सीन फिल्माए, लेकिन शादी होते ही इन चीजों से परहेज करने लगीं। इस लिस्ट में दीपिका कक्कड़ से लेकर नीति टेलर तक शामिल हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की उ एक्ट्रेसेस पर-

नीति टेलर (Niti Taylor)
नीति टेलर ने शादी से पहले पार्थ सम्थान संग इंटीमेट सीन शूट किये थे। लेकिन शादी के बाद उन्होंने इस तरह के सीन से दूरी बना ली। नीति का कहना है कि अगर मैं अपने पति को ये सब करता नहीं देख सकती तो मैं खुद भी नहीं करूंगी।

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)
दीपिका सिंह ने शादी के बाद इंटीमेट सीन से दूरी बना ली थी। उनका कहना था कि अगर शोएब फिल्माना चाहते हैं तो कोई बात नहीं, लेकिन मैं खुद ये चीजें बिल्कुल भी नहीं करूंगी।

परिधि शर्मा (Paridhi Sharma)
परिधि शर्मा का कहना है कि इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही वह शादीशुदा थीं और उनकी कुछ सीमाएं थीं जिसे वह नहीं लांघना चाहती थीं। यहां तक कि परिधि ने ‘जोधा अकबर’ में भी रजत को लिपलॉक करने से मना कर दिया था और कहा था, “मेरा परिवार इस चीज के लिए राजी नहीं है।”

माही विज (Mahhi Vij)
माही ने यूं तो जय को उनकी ‘हेट स्टोरी 2’ मूवी में खूब सपोर्ट किया था। लेकिन जब माही के इंटीमेट सीन फिल्माने पर बात आई तो एक्ट्रेस ने कहा, “जय बहुत पजेसिव है और वह मुझे किसी और को किस नहीं करने देगा।”

कृतिका सेंगर (Kratika Sengar)
कृतिका सेंगर ने शादी से पहले पुनरविवाह और ‘झांसी की रानी’ में इंटीमेट सीन शूट किये थे। लेकिन शादी के बाद एक्ट्रेस इन सबसे दूर हो गईं। उन्होंने कहा कि मैं और निकितिन दोनों ही एक-दूसरे के लिए पजेसिव हैं।

जूही परमार (Juhi Parmar)
जूही परमार ने शादी से पहले एक्टर हुसैन संग रोमांटिक सीन फिल्माए थे। लेकिन शादी के बाद जूही ने इन सभी चीजों से कदम पीछे खींच लिये थे। बता दें कि जूही ने सचिन श्रॉफ संग शादी रचाई थी और उनका काफी सालों पहले तलाक भी हो गया।

नेहा पेंडसे (Nehha Pendse)
शादी के बाद इंटीमेट और बोल्ड सीन करने से नेहा पेंडसे ने भी इंकार कर दिया था। उनका कहना है कि डिमांड में होने पर वह मना नहीं करेंगी, लेकिन अभी वह एरोटिक और लव मेकिंग सीन्स के लिए जरा भी तैयार नहीं हैं।

मौनी रॉय (Mouni Roy)
मौनी रॉय ने जनवरी 2022 में सूरज नंबियार संग शादी रचाई। शादी के बाद से मौनी रॉय को भी एक भी इंटीमेट सीन फिल्माते हुए नहीं देखा गया है।

शाइनी दोशी (Shiny Doshi)
शादी के बाद से शाइनी दोशी भी इंटीमेट सीन से दूर-दूर नजर आ रही हैं। बता दें कि पंड्या स्टोर में भले ही किंशुक महाजन संग उन्होंने रोमांस किया, लेकिन शो में एक भी बार उनका इंटीमेट सीन नहीं दिखाया गया।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *