S*x Chocolate: यह 21 साल का लड़का से’क्स चॉकलेट बेच कर कमाता हैं हर साल 90 करोड़ रुपए!

S*x Chocolate: बिज़नेस की दुनिया में कई तरह के उद्योगपति होते हैं जो अलग-अलग छेत्रों में अपना बिज़नेस करते हैं, ऐसे ही आज हम आपके लिए एक 21 साल के उद्योगपति की ख़बर लेकर आये हैं। जिसकी उम्र सिर्फ 21 वर्ष की हैं और यह 21 साल का लड़का अपने बिज़नेस से हर वर्ष 90 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करता हैं।
यह भी पढ़े : – Avneet Kaur : खूबसूरत साड़ी पहन कुछ यूं इतराईं अवनीत कौर, दिलकश अदाओं पर दिल हार गए फैंस
इस 21 साल के उद्योगपति का नाम Oliver Brocato हैं और यह United States के रहने वाले हैं। Oliver ने साल 2021 में अपने College दोस्त Jake Lewin के साथ Tabs Chocolate नाम की कंपनी को शुरू किया था, जिसमे इनका मुख्य प्रोडक्ट S*x Chocolate हैं। इस Chocolate को Couples को बेचा जाता हैं ताकि उनके सेक्सुअल एक्सपीरियंस में उन्हें ओर अच्छा लग सके। बिज़नेस के पहले ही साल में Oliver ने अपनी Tabs कंपनी में 1 लाख से ज्यादा के ग्रहको को जोड़ लिया और सबसे बेहतरीन बात इसकी यह हैं कि Oliver ने यह बिना Marketing पर 1 पैसे लगाए किया।
कमाते हैं साल के 90 करोड़ से ज्यादा पैसे
Tabs कंपनी की शुरुवात करते ही फाउंडर Oliver Brocato ने 1 लाख से ज्यादा लोगो को अपना प्रोडक्ट बेच दिया था जिससे उन्होंने शुरुवात से ही कंपनी से पैसे कमाने शुरू कर दिए थे। इस समय Tabs Chocolate हर साल 90 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई सिर्फ S*x Chocolate बेचकर ही करती हैं, और आपको यह भी बता दें की Tabs कंपनी एक प्रॉफिटेबल कंपनी हैं।
यह भी पढ़े : – Rakul Preet Singh : पिंक साड़ी पहन रकुल प्रीत सिंह दिखीं बेहद खूबसूरत, कातिलाना अदाएं देख फैंस हुए घायल
ज्यादातर नए बिज़नेस अपने शुरुवाती समय में Marketing के ऊपर कई पैसे लगाते हैं, पर Oliver ने अपने बिज़नेस के पहले साल Marketing के ऊपर कोई भी पैसा नहीं लगाया पर उन्होंने Organic Social Media Marketing पर ज्यादा फोकस किया जिसके कारण उन्हें अपने बिज़नेस के पहले ही साल में बड़ी सफलता प्राप्त हुई।
14 साल की उम्र में किया था पहला बिज़नेस
Oliver Brocato ने एक इंटरनेट इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 14 साल की उम्र में अपना पहला बिज़नेस शुरू किया था जिसमे वो Fidget Spinner को बेचा करते थे, उन दिनों यह Fidget Spinner काफी ट्रेंड में था इसलिए उन्हें इस बिज़नेस में छोटी उम्र में ही सफलता प्राप्त हो गयी।
आगे इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इसके बाद आगे जाकर उन्होंने एक सोशल मीडिया मैनेजमेंट एजेंसी शुरू की जिसमे उन्हें कुछ ज्यादा अच्छा प्रॉफिट नहीं हुआ पर कुछ समय बाद जब उन्होंने अपनी सोशल मीडिया मार्केटिंग एजेंसी शुरू की तो उसमे उन्होंने काफी उचाईया प्राप्त की।
यह भी पढ़े :
उसी सोशल मीडिया मार्केटिंग Skill की मदद से Oliver Brocato ने अपनी कंपनी के S*x Chocolates की बिक्री करोड़ो में करवा दी और इसके लिए उन्हें किसी Ad पर भी पैसे नहीं खर्चने पड़े।
जी तो इस तरह से Oliver Brocato सिर्फ S*x Chocolates को बेचकर हर साल 90 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं। हम आशा करते हैं कि यह खबर आपको पसंद आयी होगी, अगर आपको यह पसंद आयी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
आम पूछे जाने वाले प्रश्न
Tabs Chocolate कंपनी का मालिक कौन हैं?
Tabs Chocolate कंपनी के फाउंडर और CEO का नाम Oliver Brocato हैं।
यह भी पढ़े : Esha Gupta : सिंपल साड़ी पहन ईशा गुप्ता ने लगाया हॉटनेस का तड़का, कातिलाना हुस्न देख यूजर्स के उड़े होश
Tabs Chocolate कंपनी कब शुरू की गयी थी?
Tabs Chocolate कंपनी को United States के Oliver Brocato और उनके दोस्त Jake Lewin ने साल 2021 में शुरू की थी।