नीता अंबानी के इवेंट में 500 रुपये के नोट के साथ परोसी गई मिठाई, वायरल Photo देख दंग रह गए लोग

नीता अंबानी के इवेंट में 500 रुपये के नोट के साथ परोसी गई मिठाई, वायरल Photo देख दंग रह गए लोग

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के उद्धाटन वाले इवेंट से खाने की एक तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल फोटो में 500 रुपये के नोटों वाली स्वीट डिश दिखाई दे रही है. आइए जानते हैं इस फोटो की सच्चाई.
NMACC: नीता अंबानी के इवेंट में 500 रुपये के नोट के साथ परोसी गई मिठाई, वायरल Photo देख दंग रह गए लोग

बीते शुक्रवार को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) का आगाज हुआ. इस इवेंट में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के कई सितारों ने अपने ग्लैमर का जमकर तड़का लगाया. इवेंट से तमाम फिल्मी सितारों की कई फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर छाई हुईं हैं. वहीं, इस बीच एक और ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देख नेटिजन्स दंग रह गए हैं. बता दें कि इस वक्त वायरल हो रही ये फोटो किसी सेलिब्रिटी की नहीं, बल्कि नीता अंबानी के इवेंट में परोसी गई एक खास स्वीट डिश की थाली की है.

यहां देखें फोटो-

 

डिश में क्या था खास?
बता दें कि जमकर वायरल हो रही इस डिश का नाम दौलत की चाट (Daulat Ki Chaat) है. ये पुरानी दिल्ली की फेमस डिश है. जैसा की नाम से साफ है, डिश का मेन अट्रैक्शन इसमें लगे नोट ही हैं. ये नोट इसके नाम को दर्शाते हुए प्रजेंटेशन का एक हिस्सा हैं. अलग-अलग जगहों पर इस डिश को अलग-अलग नामों से जाना जाता है. वाराणसी में इसे मलाइयो तो वहीं, कानपुर और लखनाऊ में मक्शन मलाई के नाम से जाना जाता है. अंबानी परिवार के इवेंट में प्रजेंटेशन के लिए इसे नकली नोट के साथ परोसा गया था.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *