बारिश के मौसम का यूं मजा लेती देखीं भोजपुरी एक्ट्रेस, तस्वीरें देख फैन्स बोले- उफ्फ गर्मी

देश के ज्यादातर हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। मॉनसून के इस सीजन को एंजॉय करने का भी अपना अलग मजा है। रिमझिम फव्वारों के बीच भीगने का एक अलग ही मजा है। भोजपुरी क्वीन कही जाने वालीं मोनालिसा इस बार बारिश के मौसम का लुत्फ उठाती दिखीं। वह एक स्विमिंग पूल के किनारे बैठी हुई हैं और अलग-अलग पोज दे रही हैं। उन्होंने ब्लैक और पिंक कलर की बिकनी पहनी हुई है। मोनालिसा ने अपने बोल्ड लुक से पानी में आग लगा दी है।
मोनालिसा की हॉट तस्वीरें
मोनालिसा ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, ‘बारिश की शुरुआत एक बूंद से होती है।’ इसके साथ हैशटैग दिया, ‘#waterbaby #rain #love #lovely #weather’. तस्वीरों में पूल के एक तरफ काफी हरियाली है। आसमान में घने बादलों को देखा जा सकता है। ऐसा लगता है मोनालिसा बारिश में भीगने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
क्या बोले फैन्स
पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट किया, ‘माई क्रश’। एक यूजर लिखते हैं, ‘मार ही डालोगी क्या?’ एक ने कहा, ‘उफ्फ गर्मी।’ एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘बहुत हॉट लग रही हैं।’
सीरियल में बिजी मोनालिसा
मोनालिसा अपने सोशल मीडिया पेज पर अक्सर बिकिनी में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वह हर बार फैन्स को दीवाना बना देती हैं। उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो इस वक्त वह एकता कपूर के सीरियल ‘बेकाबू’ में नजर आ रही हैं। इसमें उनका निगेटिव किरदार है। सीरियल में ‘बिग बॉस 16’ फेम शालीन भनोट भी हैं। मोनालिसा सेट से कई बार रील शेयर कर चुकी हैं जो कि वायरल हुए हैं।