Shivangi Joshi रेड ड्रेस पहनकर लगीं हुस्न परी, फोटोज देख फैंस बोले- चंदा भी दीवाना है तेरा…

शिवांगी जोशी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह रेड ड्रेस पहनकर बिल्कुल हुस्न परी लगीं। उनकी ये तस्वीरें देखकर फैंस भी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।
शिवांगी जोशी की फोटोज हुईं वायरल: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस जल्द ही एकता कपूर के ‘बरसातें’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ-साथ कुशाल टंडन भी मुख्य भूमिका अदा करेंगे। शिवांगी जोशी अपने काम के लिए तो चर्चा में रहती ही हैं, साथ ही वह अपने स्टाइल के लिए भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं।
ऐसा ही हाल अभी भी देखने को मिल रहा है। दरअसल, शिवांगी जोशी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह रेड ड्रेस पहनकर एक से एक पोज देती दिखाई दीं। उनकी इन फोटोज को लेकर फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं शिवांगी जोशी की इन तस्वीरों पर-
रेड ड्रेस में बेहद प्यारी लगीं शिवांगी जोशी: शिवांगी जोशी फोटोज में रेड शीर ड्रेस पहने दिखाई दीं। इस ड्रेस में शिवांगी जोशी का लुक देखने लायक रहा। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब शिवांगी ने अपने स्टाइल से यूं सुर्खियां बटोरी हों।
शिवांगी की मुस्कान ने किया फैंस को घायल: शिवांगी जोशी चेहरे पर मुस्कान लेकर पोज दिये। उनकी यह मुस्कान देखने के बाद फैंस अपना दिल हार बैठे। उन्होंने तारीफ में कहा भी कि आप मुस्कुराती हुई काफी अच्छी लगती हो।
कैमरे की ओड़ मुड़-मुड़कर दिये पोज: शिवांगी जोशी ने कैमरे की ओर मुड़-मुड़कर पोज दिये और अदाएं दिखाईं। उनकी फोटोज देखकर कहा जा सकता है कि शिवांगी जोशी एक्ट्रेस तो अच्छी हैं ही, साथ ही मॉडलिंग भी जबरदस्त करती हैं।
शिवांगी जोशी की तस्वीरों पर फैंस ने लुटाया प्यार: शिवांगी जोशी की ये फोटोज देखते ही देखते वायरल हो गईं। फैंस ने भी लाइक्स के जरिए शिवांगी की तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाया। अभी तक एक्ट्रेस की फोटोज को 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
फैंस ने बांधे शिवांगी की तारीफों के पुल: शिवांगी जोशी की इन तस्वीरों को देखकर फैंस ने अलग-अलग अंदाज में तारीफ की। एक यूजर ने उन्हें ‘रेड वाइन’ का टैग दिया। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “चंदा भी दीवाना है तेरा…।”
एक्सप्रेशन क्वीन हैं शिवांगी जोशी: शिवांगी जोशी की फोटोज देखकर कह सकते हैं कि वह पोज देने में तो माहिर हैं ही, साथ ही एक्सप्रेशंस में भी आगे हैं। अलग-अलग तस्वीरों में शिवांगी के अलग-अलग एक्सप्रेशंस देखने को मिले।
‘बरसातें’ की तैयारी में लगीं शिवांगी जोशी: बता दें कि शिवांगी जोशी का अपकमिंग शो ‘बरसातें’ इसी महीने 19 जून को रिलीज होगा। एक्ट्रेस शो के लिए खूब तैयारी कर रही हैं। यहां तक कि फैंस भी उन्हें नए किरदार में देखने के लिए बेताब हैं।
कुशाल टंडन के साथ निभाएंगी मुख्य भूमिका: शिवांगी जोशी ‘बरसातें’ में कुशाल टंडन के साथ मुख्य भूमिका अदा करेंगी। शो में जहां कुशाल किसी बड़े बिजनेसमैन के परिवार के ताल्लुक रखेंगे। वहीं एक्ट्रेस एक पत्रकार के तौर पर नजर आएंगी।
नायरा बनकर छाईं शिवांगी जोशी: शिवांगी जोशी ने करियर की शुरुआत ‘परवरिश’ से की थी और इसके बाद वह ‘बेइंतेहां’ और ‘बेगुसराय’ जैसे टीवी शो में भी दिखाई दी थीं। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की नायरा बनकर मिला।