Mira-Shahid Anniversary:’… एंड यू आर होम’, शादी की 8वीं सालगिरह पर मीरा ने कुछ यूं किया पति शाहिद को Wish

Mira-Shahid Anniversary:’… एंड यू आर होम’, शादी की 8वीं सालगिरह पर मीरा ने कुछ यूं किया पति शाहिद को Wish

मीरा राजपूत ने पति शाहिद को विश की 8वीं मैरिज एनिवर्सरी
7 जुलाई 2023 को मीरा राजपूत कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक रोमांटिक तस्वीर पोस्ट करते हुए प्यार भरे अंदाज में पति शाहिद को एनिवर्सरी विश की। तस्वीर में हम देख सकते हैं कि मीरा ब्राउन कलर की प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, शाहिद ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स के साथ बेहद डैशिंग दिख रहे हैं। समुद्र तट के सामने एक-दूसरे को हग करते हुए कपल सुपर अडोरेबल लग रहा था। फोटो में मीरा को पति शाहिद को किस करते हुए देखा जा सकता है।

इस प्यारी सी फोटो के साथ मीरा ने एक लवली नोट भी लिखा है। उन्होंने लिखा, “रोशनी तुम्हें घर ले जाएगी…और तुम घर हो। हैप्पी 8 बेबी”।

तस्वीर पर फैंस ने लुटाया प्यार
जैसे ही मीरा ने शाहिद संग यह फोटो शेयर की, वैसे ही फैंस ने अपने पसंदीदा कपल पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया। फोटो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, “8वीं एनिवर्सरी की लवबर्ड्स को शुभकामनाएं।” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “ड्रीम कपल।” यहां देखें कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स।

शाहिद ने भी पत्नी मीरा को विश की 8वीं एनिवर्सरी
वहीं, शाहिद ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक प्यार भरी तस्वीर शेयर कर पत्नी मीरा को शादी के 8 साल पूरे करने पर बधाई दी है। फोटो उनके वेकेशन की लग रही है, जिसमें दोनों लिप-लॉक किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान, जहां मीरा व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, शाहिद ऑल व्हाइट लुक में नजर आ रहे हैं।

फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”तारों से भरे आकाश में…. मैंने तुम्हें अपना दिल दे दिया… तुम चाहे तो मुझे तोड़कर देख लो, तुम खुद को मेरे दिल में पाओगी। (कृपया मुझे मत मारो क्योंकि मैंने तुम्हारे पसंदीदा सॉन्ग्स का अपना वर्जन बनाया है) सालगिरह मुबारक हो मेरी पत्नी जीवन भर के लिए।”

साल 2015 में हुई थीं दोनों की शादी
बता दें कि शाहिद ने खुद से 13 साल छोटी मीरा से 7 जुलाई, 2015 को पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की थी. उस वक्त मीरा महज 21 साल की थीं. इस क्यूट कपल की पहली मुलाकात का किस्सा भी काफी दिलचस्प है. दरअसल जब दोनों पहली बार मिले थे तो शाहिद उस वक्त ‘उड़ता पंजाब’ की शूटिंग कर रहे थे और उन्होंने अपनी दाढ़ी और बाल दोनों ही बढ़ा रखे थे. इसी हाल ही में वो मीरा से मिलने के लिए पहुंचे थे और उनको ऐसे देखकर मीरा काफी हैरान हो गई थीं.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *