सारा अली खान ने किया दादी संग डांस, फैंस ने कहा- आज चांद और सूरज एक साथ…

सारा अली खान (Sara Ali Khan) को हाल ही में अपनी दादी शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) के साथ थिरकते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उनका अंदाज हमेशा लोगों को पसंद आता है. हाल ही में एक्ट्रेस की एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे दर्शक का प्यार मिल रहा है. रील में उनकी दादी शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) को उनके साथ 1969 की फिल्म आराधना के हिट गाने ‘चंदा है तू’ को रीक्रिएट करते हुए देखा जा सकता हैं. दोनों कलाकार को लंबे समय बाद एक साथ देखना फैंस को काफी पसंद आया है.
वीडियो में सारा और शर्मिला ने फैन्स को दिखाया कि कैसे चांद और सूरज एक साथ आसमान में होते हैं. सारा पिंक टॉप और पिंक शॉर्ट्स में बेहद प्यारी लग रही हैं, जबकि शर्मिला ब्लू फ्लोरल टॉप और ब्लू जींस में सादगी की मूरत लग रही हैं. बता दें कि ये वीडियो किसी फिल्म के सेट पर बनाया गया है.
View this post on Instagram
वीडियो को देखने के बाद फैंस अपना रिएक्शन देने से खुदको रोक नहीं पाए हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘हां आज चांद और सूरज एक साथ दिखाई दे रहे हैं लेकिन मैं लाहौर पाकिस्तान से देख रहा हूं.’ दूसरे ने लिखा -‘ये बहुत प्यारा है,’ एक अन्य ने लिखा, ‘शानदार सारा हमेशा कमाल करती हैं और आप भी बेहतरीन हैं मैम.’
सारा के साथ शर्मिला का रिश्ता –
सारा शर्मिला की सबसे बड़ी पोती हैं. वो उनके बेटे सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं. उनका एक भाई भी है, जिसका नाम इब्राहिम अली खान है. बाद में सैफ ने करीना कपूर से शादी की और फिर उनके दो बेटे हुए जिनका नाम तैमूर और जहांगीर रखा गया. शर्मिला की दो बेटियां सबा और सोहा भी हैं .