‘अनुपमा’ से ब्रेक लेकर Mauritius निकली रुपाली गांगुली, फैंस बोले- अनुज को क्यों नहीं लिया साथ

‘अनुपमा’ से ब्रेक लेकर Mauritius निकली रुपाली गांगुली, फैंस बोले- अनुज को क्यों नहीं लिया साथ

छुट्टियों पर निकलीं रुपाली गांगुली
Rupali Ganguly Went On Vacation Mode: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल ‘अनुपमा’ के जरिए सबका दिल जीतने वाली रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। ‘अनुपमा’ में तो चार दिन बाद अनुपमा दर्शकों को अमेरिका की उड़ान भरती दिखाई देगी। लेकिन असल जिंदगी में रुपाली गांगुली ने मॉरिशस की उड़ान भर दी है। हालांकि वह अकेली मॉरिशस नहीं गईं, बल्कि पूरे परिवार को अपने साथ लेकर गई हैं। इससे जुड़ी रुपाली गांगुली की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें वह परिवार के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं। फोटो में रुपाली गांगुली और उनके परिवार की खुशी देखने लायक रही। तो चलिए एक नजर डालते हैं ‘अनुपमा’ स्टार रुपाली गांगुली की इन तस्वीरों पर-

मम्मी के साथ नजर आईं रुपाली गांगुली: रुपाली गांगुली अपनी एक फोटो में अपनी मां के साथ पोज देती दिखाई दीं। फोटो में दोनों मां-बेटी के चेहरे पर मुस्कान देखने लायक रही।

वन पीस में दिखीं रुपाली गांगुली: एयरपोर्ट पर रुपाली गांगुली वन पीस पहने दिखाई दीं। रुपाली को पहली बार मिनी ड्रेस में देखकर लोग भी हैरान रह गए। बता दें कि यह पहली बार है जब रुपाली गांगुली को किसी ने शॉर्ट ड्रेस में देखा हो।

रुपाली ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं फोटोज: रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से इन तस्वीरों को साझा किया। फोटोज के कैप्शन में रुपाली गांगुली ने लिखा, “वैकेशन मोड शुरू हो गया। मम्मी चलीं मॉरिशस। एक बहुत ही स्पेशल ट्रिप, मम्मी पहली बार भारत के बाहर जा रही हैं।”

रुपाली ने बेटे संग ली सेल्फी: रुपाली गांगुली और उनके बेटे रुद्रांश की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। दोनों ने मॉरिशस जाने से पहले साथ में सेल्फी भी शेयर की। बता दें कि रुपाली अक्सर अपने बेटे के साथ फोटो और वीडियो साझा करती दिखाई देती हैं।

देखते ही देखते वायरल हुई रुपाली गांगुली की फोटोज: रुपाली गांगुली की इन तस्वीरों को 82 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। उनकी फोटोज को लेकर फैंस तरह-तरह के सवाल भी कर रहे हैं।

‘अनुपमा’ को लेकर चिंता में पड़े लोग: रुपाली गांगुली की फोटोज देखकर लोगों को ‘अनुपमा’ के लिए चिंता होने लगी। एक यूजर ने लिखा, “आप छुट्टियों पर जा रहे हो तो शूटिंग कौन करेगा।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “अरे आप मॉरिशस जा रहे हो, अमेरिका का क्या हुआ।”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

फैंस ने दीं रुपाली गांगुली को बधाइयां:रुपाली गांगुली की फोटोज देखने के बाद कुछ यूजर्स ने उन्हें सफर के लिए बधाइयां भी दीं। एक यूजर ने लिखा, “सफर की ढेरों शुभकामनाएं।” एक्ट्रेस डेलनाज इरानी ने लिखा, “खूब एंजॉय करो डार्लिंग। आंटी को हमारा ढेर सारा प्यार।”

रुपाली गांगुली की मम्मी ने दिये पोज: रुपाली गांगुली की मम्मी भी इस ट्रिप के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आईं। प्लेन में बैठकर उन्होंने भी जमकर पोज दिये। एक्ट्रेस ने अपने कैप्शन में बताया कि यह भारत से बाहर उनकी पहली फोटो है।

‘अनुपमा’ में हो रहा है खूब धमाका: बता दें कि रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में भी जमकर धमाके हो रहे हैं। जहां अनुपमा अमेरिका जाने की तैयारी में है, वहीं दूसरी ओर माया उससे छुटकारा पाने की फिराक में लगी हुई है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *