Rupali Barua : कौन हैं Rupali Barua जिससे शादी करने के बाद बार-बार ट्रोल होते हैं आशीष विद्यार्थी, 50 की उम्र में भी खूब रील्स बनाती हैं एक्टर की पत्नी

Rupali Barua : कौन हैं Rupali Barua जिससे शादी करने के बाद बार-बार ट्रोल होते हैं आशीष विद्यार्थी, 50 की उम्र में भी खूब रील्स बनाती हैं एक्टर की पत्नी

बॉलीवुड फिल्मों में खलनायक का रोल निभाने के लिए मशहूर आशीष विद्यार्थी ने 4 महीने पहले यानि कि 25 मई को Rupali Barua संग दूसरी शादी रचाई है। शादी के बाद से ही आशीष विद्यार्थी चर्चा में है और हो भी क्यों ना आखिर 60 साल की उम्र में उन्होनें जिंदगी की नई सफर की शुरुआत जो की है। इसको लेकर एक्टर आए दिन ट्रोल भी होते रहते हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आशीष और उनकी पत्नी रुपाली बहुआ ने ट्रोलिंग पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

ट्रोलिंग पर आशीष और रुपाली ने क्या कहा जानिए

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rupali Barua (@ru.pa.li.73)

अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में आशीष विद्यार्थी ने ताने देने वालों को जवाब देते हुए कहा कि, ‘किसी के ऊपर जजमेंट पास करना बहुत आसान है। हिंदी में कहावत है, ‘दूसरो का घर जब जलता है, लोग अपने हाथ सेंकते हैं।’ वहीं उनकी पत्नी Rupali Barua ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि, ‘मैं इस पर ध्यान नहीं देती हूं, क्योंकि मैं उन्हें नहीं जानती हूं। हम उन्हें न कुछ कहेंगे और ना ही सफाई देंगे, क्योंकि मैं ज्यादा कमेंट्स नहीं पढ़ती हूं।’

आशीष और रुपाली की उम्र में 11 सालों का फासला है

Rupali Barua
Rupali Barua

बता दें कि आशीष और रुपाली की उम्र में 11 सालों का फासला है।आशीष विद्यार्थी हाल ही में जुन में 61 साल के हुए हैं, वहीं रूपाली बरुआ 50 की है। भले ही दोनों की उम्र ज्यादा है लेकिन इनका दिल अभी भी बच्चा है। तभी तो दोनों ने जिंदगी के इस पड़ाव में एक नई सफर की शुरुआत की है। इनकी शादी की तस्वीरें जैसे ही सामने आई सोशल मीडिया पर छा गई थीं।

यह भी पढ़े : Aprilia RS 457 : KTM, यामाहा और कावासाकी से लोहा लेने आ रही है ये धांसू बाइक, जानिए कौन सी है ये बाइक और लॉन्च डिटेल

वहीं शादी के बाद से ही लोग आशीष विद्यार्थी की पत्नी की खूबसूरती पर कुरबान नजर आ रहे हैं। आखिर रूपाली बरुआ है ही इतनी खूबसूरत। 50 की उम्र में भी उनके चेहरे पर ना कोई सिकन दिखती है ना कोई सिकुड़न। चेहरे पर ग्लों ऐसा मानों किसी टीन एजर जैसा। रूपाली बरुआ का स्टाइल भी किसी बॅालीवुड हसीना से कम नहीं है। इसका अंदाजा आप उनकी इन तस्वीरों और वीडियोज को देखकर लगा सकते हैं।

50 साल की उम्र में खूब रील्स बनाती हैं आशीष की वाइफ

आशीष नई नवेली दुल्हन Rupali Barua भले ही 50 साल की है लेकिन वो इस उम्र में भी काफी खूबसूरत हैं, इसके साथ – साथ वो काफी टैलेंटेड भी हैं। उनका टैलेंट उनके विडियोज में भी दिखता हैं। बता दें कि रुपाली बरुआ इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टा पर उनके 19 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं । वो बॉलीवुड गानों पर खूब रील्स बनाती नजर आती हैं। डांस का रुपाली को कितना शौक है ये आप उनके वीडियोज में देख सकते हैं। वो अक्सर इंस्टा पर अलग – अलग गानों पर डांस कर रील्स शेयर करती हैं। डांस के अलावा रुपाली को पिआनो बजाने का भी काफी शौक है।

सोशल मीडिया पर अपने लुक्स से ढाती हैं कहर

Rupali Barua
Rupali Barua

बता दे कि रूपाली बरुआ असम के गुवाहाटी की रहने वाली हैं। रूपाली का कोलकाता में एक फैशन स्टोर और अपना खुद का बिजनेस है। ऐसे में रुपाली को फैशन की काफी अच्छी जानकारी है। उनके वीडियोज में आप उन्हें एक से बढ़कर एक आउटफिट्स में देख सकते हैं। जिसमें वो बला की खूबसूरत नजर आती हैं। कभी वेस्टर्न तो कभी ट्रेडिशनल आउटफिट पहन वीडियोज शेयर कर रुपाली सोशल मीडिया पर तहलका मचाती नजर आती हैं। हालांकि रुपाली की वीडियोज को देखखर ऐसा लगता है कि वो साड़ी लवर है तभी तो वो अक्सर एक से बढ़कर एक साड़ी पहन कर अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आती हैं।

पहली पत्नी को तलाक देकर अशीष ने की रुपाली से कोर्ट मैरिज

गौरतलब है कि, आशीष विद्यार्थी ने बीते दिन Rupali Barua संग कोर्ट मैरिज की है। आशीष ने पहली पत्नी राजोशी विद्यार्थी को तलाक देकर दूसरी शादी की है। वहीं बताया जा रहा है कि, आशीष की दुल्हन रुपाली की भी ये दूसरी शादी है । रुपाली को पहली शादी से एक बेटी भी हैं।

more article : 60 साल की उम्र में एक्टर आशीष विद्यार्थी ने की दूसरी शादी, पत्नी संग किया बिहू डांस, देखें शादी की तस्वीरें

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *