दुबई के मॉल में शॉपिंग करने निकले Ranbir-Alia ने फैन संग दिया पोज, वायरल हुई तस्वीर

लिया भट्ट (Alia Bhatt) अक्सर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं। दोनों स्टार्स की फिल्में आने वाली हैं। रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। वहीं, आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है। फिलहाल, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर दुबई में छुट्टियां मना रहे हैं। इस कपल की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और इन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की नई तस्वीर
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस कपल की ये तस्वीर फैन पेज से शेयर की गई है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने एक फैन के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। दोनों स्टार्स ने ब्लैक आउटफिट पहना हुआ है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की तस्वीर को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस कपल की इस तस्वीर को लेकर बताया जा रहा है कि ये दुबई के किसी मॉल की है जहां ये दोनों शॉपिंग करने के लिए पहुंचे थे।
View this post on Instagram
सिंपल लुक में फैशनेबल दिखा कपल
तस्वीर में जहां आलिया ने ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लैक शॉर्ट्स कैरी किए है. वहीं रणबीर भी ब्लैक टीशर्ट के साथ बलैक ट्राउजर में काफी हैंडसम लग रहे हैं. आलिया ने अपना ये क्यूट सा लुक बालों में बन और आंखों पर काला चश्मा लगाकर पूरा किया है. तस्वीर में रणबीर के हाथ में एक बड़ा शॉपिंग बैग भी नजर आ रहा है.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अपकमिंग फिल्में
गौरतलब है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने साल 2022 में शादी की थी और इसी साल वह एक बेटी राहा के पैरेंट्स बने थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और फिल्म ‘जी ले जरा’ में काम करती नजर आएंगी। वहीं, आलिया भट्ट इसी साल फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। आलिया भट्ट पिछली बार फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाई दी थीं। इस फिल्म में उन्होंने पहली बार अपने पति रणबीर कपूर के साथ काम किया था। वहीं, रणबीर कपूर फिल्म ‘एनिमल’ में काम करते दिखाई देंगे। रणबीर कपूर पिछली बार फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए थे। उनकी इस फिल्म को खूब पसंद किया था।