Rakhi Sawant के घर एक बार फिर से बजेंगे ढोल नगाड़े, शादी नहीं, बल्कि ये काम करने जा रही हैं ड्रामा क्वीन

राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी के साथ निकाह किया था। वहीं निकाह के कुछ दिनों बाद ही उनकी शादीशुदा लाइफ में काफी अनबन शुरू हो गई थी। बात इतनी बढ़ गई की तलाक तक पहुंच गई। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने पति पर धोखाधड़ी का इल्जाम भी लगाया था।
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत कब क्या कर जाएं किसी को पता नहींं। वह कभी अपनी लव लाइफ को लेकर खबरों में रहती हैं तो कभी अपनी शादी और शादी में आए विवादों को लेकर। बीते दिनों राखी अपने पति आदिल खान दुर्रानी निकाह और फिर तलाक को लेकर खूब सुर्खियों में रहीं।
राखी ने आदिल पर मारपीट सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके चलते उन्हें जेल तक की हवा खानी पड़ी। वहीं, अब राखी अपने डिवोर्स को लेकर काफी खुश नजर आ रही हैं। इसी बीच उनका एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह लोगों को तलाक को लेकर सलाह देती नजर आ रही हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
राखी ने तलाक को लेकर फैंस को दी ये सलाह: राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह एयरपोर्ट पर नजर आ रही है। वीडियो में राखी पहले तो अपने तलाक की खुशी जाहिर करती दिख रही हैं। इसके बाद वह कहती हैं, ‘लोगों की शादी होती है बाजा बजाता है, मेरे तलाक में बाजा बजा, ढोल बजा। मैं कुछ अलग करती हूं। क्योंकि मैं अपनी फेवरेट हूं। जिस लड़की को या जिस लड़के को दुख मिला हो, टॉर्चर हुआ हो उसकी जिंदगी में, खुदा ना करे कि उसका कभी तलाक हो, लेकिन तलाक ले रहे हो गाजे बाजे के साथ लो।’ राखी अपने इस वीडियो को लेकर काफी ट्रोल हो रही हैं। हर कोई उन्हें तलाक का एक तरह से मजाक उड़ाने को लेकर भला बुरा सुना रहा है।
View this post on Instagram
ढोल नगाड़ों पर दुल्हन के जोड़े में झूम कर नाचीं थीं राखी: राखी सावंत का का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह अपने नए प्यार लकी सिंह को लेकर बात करते नजर आईं थीं। इसके बाद वह शादी के सुर्ख लाल जोड़े में दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आईं थीं। लाल जोड़े राखी ढोल नगाड़ों पर जमकर भंगड़ा करती दिखी थीं। दुल्हन के गेटअप में वह कहती हैं, ‘ये मेरा फाइनली ब्रेकअप हो रहा है, मेरा डिवोर्स हो रहा है और ये मेरी ब्रेकअप पार्टी है। लोग उदास होते हैं लेकिन मैं खुश हूं… चलो शुरू करो!’ इसके बाद रखी सिर पर दुपट्टे रखकर ढोल की थाप पर जो नाचीं बस उन्हें देखकर हर कोई देखता ही रह गया।