हाथ में प्रसाद, माथे पर पीताम्बर… 5G सेवा की शुरुआत से पहले श्रीनाथजी के दरबार में मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुखिया मुकेश अंबानी सोमवार को राजस्थान के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी के मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा अर्चना की और जियो के 5जी सेवा की शुरुआत जल्द करने की इच्छा भी जताई। हालांकि, इस सेवा की शुरुआत श्रीनाथजी मंदिर से ही होगी, इसकी फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस दौरान अंबानी ने मंदिर के तिलकायत के बेटे विशाल बाबा से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया तथा मंदिर और उनका हाल चाल जाना। विशाल बाबा ने अंबानी परिवार के मुखिया का उपरणा ओढ़ाकर उनका स्वागत किया।
परिवार संग विशेष विमान से पहुंचे मुकेश अंबानी
सोमवार को मुकेश अंबानी अपनी होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट के साथ विशेष विमान से उदयपुर स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर पहुंचे और वहां से जेड प्लस सुरक्षा के घेरे में सड़क मार्ग से श्रीनाथजी के मंदिर पहुंचे। इस दौरान स्थानीय उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई। पहले उन्हें श्रीनाथजी के आरती में शामिल होना था, लेकिन देर होने के कारण उन्होंने झांकी का दर्शन किया, जो शाम 5:32 से 6:10 तक होती है। इसके बाद वह धीरज नाम पहुंचे और शाम पौने 7 बजे उदयपुर से अपने विशेष विमान के साथ वापस मुंबई के लिए रवाना हो गए।
अंबानी परिवार की श्रीनाथजी जी में है विशेष आस्था
बता दें कि अंबानी परिवार की नाथद्वारा के श्रीनाथजी में विशेष आस्था है। मुकेश अंबानी के पिता धीरुभाई अंबानी और माता कोकिला बेन अंबानी भी श्रीनाथजी के दर्शन करने हमेशा जाते थे और इस परंपरा को RIL के मुखिया भी निभा रहे हैं। कृष्ण जी से जुड़े हर धार्मिक आयोजनों को अंबानी परिवार बेहद प्राथमिकता देता है।
बेटी ईशा अंबानी की शादी में भी रिलायंस की चेयरपर्सन व मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने मधुराष्टकम् पर नृत्य किया था। कोकिला बेन अंबानी नाथद्वारा मंदिर मंडल की उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं। कहा जाता है कि कोई भी नया व शुभ कार्य करने से पहले मुकेश अंबानी इस मंदिर में मत्था टेकने जरूर जाते हैं। ऐसे में 5जी सेवा की शुरुआत से पहले भी उन्होंने श्रीनाथजी के आशीर्वाद लिए।