Panchayat 3 : खत्म हुआ इंतजार! नीना गुप्ता ने बताया कब रिलीज होगा ‘पंचायत 3’

Panchayat 3 : खत्म हुआ इंतजार! नीना गुप्ता ने बताया कब रिलीज होगा ‘पंचायत 3’

बीते कुछ सालों में ओटीटी को काफी बूम मिला है और अब फिल्मों के साथ ही साथ दर्शक वेब सीरीज को भी भरपूर एन्जॉय करते हैं। ऐसे में पिछले कुछ वक्त में ऐसी सीरीज भी रिलीज हुई हैं, जिन्हें दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया और एक नहीं बल्कि कई बार देखा। वहीं उनके नए सीजन के लिए भी हमेशा एक्साइटिड रहे। अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पंचायत के दो सीजन सक्सेसफुल हो चुके हैं और अब दर्शकों को बेसब्री से इसके तीसरे सीजन का इंतजार है। ऐसे में अब सीरीज में अहम किरदार निभाने वालीं नीना गुप्ता ने सीरीज पर अपडेट दिया है।

Panchayat 3
Panchayat 3

नीना गुप्ता ने दिया Panchayat 3 का अपडेट

नीना गुप्ता ने Panchayat 3 के अपडेट पर हिन्दुस्तान से बात करते हुए कहा,’पंचायत की अक्टूबर में तीसरे सीजन की शूटिंग खत्म हो जाएगी और फिर वो अगले साल आ जाएगा। आधी शूटिंग हो गई है, एक सवा महीने की बाकी है अक्टूबर में। फिर तीसरे सीजन की शूटिंग खत्म हो जाएगी। करीब पांच महीने लगते हैं, पोस्ट प्रोडक्शन आदि और फिर रिलीज में।’ यानी अगले साल मार्च-अप्रैल में तीसरा सीजन दस्तक दे सकता है।

यह भी पढ़े : Rajnikanth ने सक्सेस पार्टी में जेलर को दिया ऐसा रिव्यू, लोग बोले- डायरेक्टर को बुरा लग सकता है

गौरतलब है कि नीना गुप्ता जल्दी ही सोनी लिव की वेब सीरीज चार्ली चोपड़ा में नजर आएंगी, जिसका निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है। सीरीज में वामिका गब्बी लीड रोल में पहली बार दिखेंगी और अभी तक के आउटपुट को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Panchayat 3
Panchayat 3

अप्रैल 2020 में रिलीज हुआ था पहला एपिसोड

याद दिला दें कि पंचायत का पहला सीजन, अप्रैल 2020 में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। वहीं इसका सीजन 2022 में रिलीज हुआ, जिसका आखिरी एपिसोड काफी इमोशनल रहा था। इस सीरीज में जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और सानविका प्रमुख किरदारों में नजर आते हैं। सीरीज के हर किरदार की अपनी अलग ही फैन फॉलोइंग हो गई है।

more article : ‘खबरदार हिंदी मीडियम बोला तो’, नीना गुप्ता ने 1 मिनट के वीडियो में ट्रोलर्स को सिखाया सबक

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *