‘रख विश्वास तू है शिव का दास ‘, लंबी जटाएं ,माथे पर भस्म लगाए भोले बाबा बने अक्षय कुमार की ‘ओमएमजी 2’ का दमदार टीजर रिलीज

OMG 2 Teaser: अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठीऔर यामी गौतम की आने वाली फिल्म OMG 2 का टीजर सावन के महीने में 11 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म से अक्षय कुमार के लुक ने पहले ही सनसनी मचा दी है. फिल्म में अक्षय भगवान शिव के रोल में नजर आएंगे. यह 2012 की फिल्म OMG- Oh My God का सीक्वल है.
कैसा है टीजर
OMG में भी आस्तिक और नास्तिक के बीच का मतभेद देखने को मिलेगा. टीजर में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी का पावरफुल अंदाज देखने को मिल रहा है. टीजर की शुरुआत पंकज त्रिपाठी की आवाज से होती है. पंकज कहते है ईश्वर है या नहीं इसका प्रमाण इंसान आस्तिक या नास्तिक होकर दे सकता है. पर भगवान अपने बनाए हुए बंदों में कभी भेद नहीं करता है. फिर चाहे वो नास्तिक कांजी लाल मेहता हो या फिर आस्तिक कांति शरण मुदग्ल, और तकलीफ में लगाई गई पुकार हमेशा उसे अपने बंदों तक खींच ही लाती है.
इसके बाद टीजर में अक्षय कुमार की दमदार एंट्री होती है जो नदी से निकलते हुए दिखाई देते हैं. टीजर में अक्षय की भगवान भोलननाथ की तरह जटाएं नजर आ रही हैं. इसके बाद अक्षय की आवाज सुनाई देती है रख विश्वास तू है शिव का दास. ओवरऑल टीजर काफी पावरफुल लग रहा है. अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी काफी सॉलिड लग रहे हैं. टीजर देकर उम्मीद है कि ये फिल्म ओएमजी की तरह ही सक्सेसफुल रहेगी.
View this post on Instagram
पिछले हफ्ते फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था. फिल्म से अक्षय, पंकज और यामी तीनों का लुक रिलीज किया गया था
View this post on Instagram
अक्षय ने अनाउंस की टीजर रिलीज की डेट
View this post on Instagram
सोमवार को अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर OMG 2 का एक छोटा सा वीडियो शेयर कर बताया था कि फिल्म का टीजर 11 जुलाई को रिलीज होगा.
View this post on Instagram
OMG 2 की स्टार कास्ट
View this post on Instagram
यह फिल्म 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें नए और पुराने कास्ट का मिक्स होगा. OMG में संधू के किरदार में नजर आए गोविंद नामदेव पार्ट 2 का भी हिस्सा हैं. एक और दिलचस्प बात यह है कि OMG 2 में भगवान राम के किरदार में अरुण गोविल नजर आएंगे. अरुण गोविल ने रामानंद सागर की रामायण में भी प्रभु श्रीराम का किरदार निभाया था.