नेहा मेर्दा ने बेटी का किया नामकरण, नाम का अर्थ जान फैन्स भी रह गए हैरान, बिटिया को बनाया नन्ही परी

नेहा मेर्दा ने बेटी का किया नामकरण, नाम का अर्थ जान फैन्स भी रह गए हैरान, बिटिया को बनाया नन्ही परी

Neha Marda Baby Naming Ceremony Video: नेहा मर्दा कुछ वक्त पहले ही मां बनी हैं. ऐसे में नेहा अपनी बच्ची के होने पर बेहद खुश हैं. नेहा और उनके पति को माता पिता बनने का अवसर पूरे 10 साल बाद मिला है. ऐसे में कपल बेहद खुश है. अब नेहा ने हसबैंड के साथ मिलकर बच्ची का नामकरण रखा. इस दौरान कपल ने आलीशान पार्टी भी दी.

नेहा मर्दा ने शानदार तरीके से किया बेटी का नामकरण

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Marda (@nehamarda)

नेहा मर्दा ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने फैंस को बता रही हैं कि उन्होंने अभी अभी अपनी बेटी का नामकरण किया है. वीडियो में नेहा अपने पति आयुष्मान अग्रवाल के साथ दिखाई दे रही हैं. आयुष्मान और नेहा इस दौरान बेहद खुश नजर आ रहे हैं. नेहा की बेटी के नामकरण का वेन्यू भी बेहद शानदार और और कमाल की सजावट के साथ चमकर रहा है. बेबी के नेमिंग सेरेमनी के बाद केक कटिंग भी की गई. ऐसे में नेहा और आयुष्मान ने परिवार के साथ मिलकर अपनी बेटी के लिए केक कटिंग की.

बींदणी बनी नजर आईं नेहा, बेटी को बनाया गुलाबी रंग की परी

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Marda (@nehamarda)

शादी और प्रेग्नेंसी लेट होने की वजह से नेहा ने रिश्तेदारों की कई बातें सुनी थीं। काम की बात करें तो नेहा को ‘बालिका वधू’, ‘डोली अरमानों की’, ‘क्यों रिश्तों की कट्टी बट्टी’, ‘पिया अलबेला’, ‘साथ रहेगा ऑलवेज’ जैसे सीरियल्स में काम किया है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Marda (@nehamarda)

नेहा ने इस दौरान अपनी बच्ची को हल्के गुलाबी रंग की फ्रॉक पहनाई थी, जिसमें वे परी जैसी दिख रही थी. वहीं नेहा खुद राजस्थानी लुक में दिखाई दीं. राजस्थानी बींदणी बनीं नेहा वीडियो में हंसती मुस्कुरातीं बेहद सुंदर लग रही हैं. वहीं उनकी ज्वैलरी नेहा की खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anaya ✨ (@anaya_.agrawal)

बता दें, बालिका वधू फेम एक्ट्रेस नेहा मर्दा अपनी शादी के पूरे 10 साल बाद मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उनकी प्रेग्नेंसी के दौरान काफी कॉम्प्लिकेशन्स थे. लेकिन उनकी बेटी सुपर स्ट्रॉन्ग गर्ल है. उन्होंने इस दौरान बताया कि उनकी लाडो एक चमत्कार है. नेहा ने एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने अपनी बेटी को मैजिकल बच्ची बताया और बेटी को शुक्रिया कहा कि उसने उन्हें इस जीवन में अपना माता-पिता बनाया.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *