Neena Gupta ने को-एक्टर को किस करने के बाद से किया था डेटॉल से साफ किया , खुद सुनाई दास्तान

Neena Gupta ने को-एक्टर को किस करने के बाद से किया था डेटॉल से साफ किया , खुद सुनाई दास्तान

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। नीना गुप्ता (Neena Gupta Films) अपने बेबाक बयानों से फैंस के होश उड़ा देती हैं। नीना गुप्ता इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज 2’ (Lust Stories 2) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 29 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। नीना फिलहाल इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नीना गुप्ता ने अपने पहले किसिंग सीन के एक्सपीरियंस को याद किया। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपने पहले किसिंग सीन के बाद इतनी असहज हो गई थीं कि उन्हें डेटॉल से कुल्ला तक करना पड़ गया था।

kiss करने के बाद पूरी रात डेटॉल से धोया मुंह
एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने एक पोर्ट्ल को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह अपने पहले किसिंग सीन से पहले रात भर सो नहीं पाई थीं। एक्ट्रेस ने बताया, “मेरा बहुत साल पहले एक सीरियल आया था दिलीप धवन के साथ। उसमें पहली बार टीवी में किसिंग सीन था लिप टू लिप। मैं पूरी रात सो भी नहीं पाई थी। मैं किस कैसे करूंगी। मैंने कहा कि तू एक्टर है और तुझे ये करना पड़ेगा। जैसे ही ये सीन खत्म हुआ तो मैं भागकर गई और मैंने डेटॉल से कुल्ला किया।”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

पूरी रात सो नहीं पाई
नीना गुप्ता की बात सुनकर एक्टर अंगद बेदी (Angad Bedi) हैरान हो गए, जिस पर एक्ट्रेस ने कहा, “हां क्योंकि ये मेरे लिए बहुत मुश्किल था। मेरे लिए ऐसे किसी को किस करना बिल्कुल भी आसान नहीं था, जिसे मैं जानती तक नहीं थी।” बता दें कि एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने ‘दिललगी’ नाम के शो में अपने को-एक्टर को लिप किस किया था। एक्ट्रेस ने बताया, “उस जमाने में स्क्रीन पर फिजिकल इंटीमेसी नहीं थी और उस दौरान चैनल ने टीआरपी के लिए ऐसा किया था। लेकिन चैनल का यह प्लान बिल्कुल भी काम नहीं आया। तब पूरा परिवार साथ बैठकर टीवी देखता। उस दौरान लोगों ने किसिंग सीन देखकर आपत्ति जताई थी। बाद में चैनल को यह सीन हटाना पड़ा था। ”

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *