नवाजुद्दीन सिद्दीकी 28 साल छोटी अवनीत कौर किस करने पर हुए थे बुरी तरह ट्रोल, अब एक्टर को देनी पड़ी सफाई

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अवनीत संग किया लिप-लॉक
फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ 23 जून, 2023 को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर लीड रोल में नजर आएंगे। लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले दोनों एक्टर्स विवादों में घिर गए। दरअसल अवनीत कौर और एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की उम्र में 28 साल का फासला है। ऐसे में फिल्म के सीन में दोनों ने लिप-लॉक किया जिसे देख फैंस भड़क उठे।
किसिंग पर मचे बवाल पर बोले नवाज
नवाज और अवनीत के इस किसिंग सीन की वजह से इतना बड़ा विवाद हो गया कि लोग कंगना रनौत पर सवाल खड़े करने लगे। अब इन तमाम आलोचनाओं के बाद नवाजुद्दीन सिददीकी का इस पर रिएक्शन सामने आया है। इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का भी जिक्र किया।
‘रोमांस की कोई उम्र नहीं होती’
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किसिंग सीन पर सफाई देते हुए कहा कि, ‘रोमांस की कोई उम्र नहीं है, दिक्कत ये है कि नौजवानों के पास कोई रोमांस नहीं बचा है। हम उस जमाने से हैं जब रोमांस की बात ही कुछ और होती थी। हम प्यार में होंगे और सालों तक ‘इश्क’ में रहेंगे। आज भी शाहरुख खान ने फिल्मों को रोमांटिक भूमिकाएं करना इसलिए जारी रखा है क्योंकि युवा पीढ़ी बेकार है। वे रोमांस नहीं जानते’।
शाहरुख खान को लेकर कही ये बात
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आगे कहा कि, ‘आज भी शाहरुख खान ने फिल्मों में रोमांटिक रोल करना इसलिए जारी रखा है क्योंकि युवा पीढ़ी बेकार है। वे रोमांस नहीं जानते। आज कल सब कुछ व्हाट्सएप पर होता है, चाहे वह प्यार हो या ब्रेकअप। इसके पीछे एक कारण है। रोमांस में जी चुके लोग रोमांस कर सकते हैं और कौन करेगा?’
टीकू वेड्स शेरू कब होगी रिलीज?
बता दें कि, फिल्म टीकू वेड्स शेरू में दो एक्टर्स की कहानी दिखाई गई है। जो कि छोटे से शहर से सपनों की नगरी मुंबई एक्टर बनने के लिए आते हैं। लेकिन कहानी में असली ट्विस्ट तब आता है जब नवाज और अवनीत को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। इस फिल्म से अवनीत कौर बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। 23 जून 2023 को ये फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।