मिथुन दा है आलीशान होटल और आलीशान बंगले के मालिक, चौकीदारी के लिए रखते है 76 कुत्ते तैनात, देखे तस्वीरें

मिथुन दा है आलीशान होटल और आलीशान बंगले के मालिक, चौकीदारी के लिए रखते है 76 कुत्ते तैनात, देखे तस्वीरें

मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हो चुके हैं, दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और दिलीप घोष ने उनका पार्टी में अभिनंदन किया था, इसके बाद मिथुन दा ने कोलकाता के बिग्रेड परेड मैदान में उपस्थित जनता को भी अपनी बात सुनाई थी, अभिनेता की जिंदगी हमेशा से ही रोमांचक रही है, कुछ हिट फिल्मों के बाद मिथुन ने कई फ्लॉप फिल्मों में काम किया हुआ है. हालांकि इसके बावजूद एक्टर के स्टारडम में कमी नहीं आ पाई, आज हम आपको मिथुन की लग्जरी लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं.

शुरुआती दौर में जुड़े थे नक्सलवाद से
एक्टर मिथुन दा अपने जीवन के शुरुआती दौर में ही नक्सलवाद से जुड़ गए थे, लेकिन भाई की आकस्मिक मृत्यु के बाद उन्होने नक्सलवाद का रास्ता छोड़ कर पुणे फिल्म संस्थान में दाखिला ले लिया था, मिथुन ने मृगया जैसी हिट फिल्म से करियर की शुरुआत की थी, इस फिल्म में दमदार एक्टिंग के लिये उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा भी गया, लेकिन इस फिल्म के बाद वो कई साल गुमनामी के रास्ते में खो गए.

ये फिल्में रही फ्लॉप
दरअसल एक्टर मिथुन के लिए सबसे कठिन दौर साल 1993 से 1998 के बीच रहा था, जब उनकी फिल्में लगातार फ्लाॅप हो रही थी, उस दौरान उनकी 33 फिल्में फ्लॉप गई थी, मिथुन आज भी डांस को अपना पहला प्यार मानते हैं, उनके लिए डांस करना पूजा के समान है, लेकिन उम्र के इस पड़ाव में आकर मिथुन लाइम लाइट में कम ही रहा करते हैं, भाजपा में शामिल होने के बाद मिथुन एक बार फिर चर्चा में आ चुके हैं.

इस लग्जरी होटल के हैं मालिक
आपको बता दें कि मिथुन एक एक्टर के साथ सफल व्यवसायी भी हैं, मिथुन दा लग्जरी होटल का बिजनेस करते है, इन होटल्स से करोड़ों की कमाई करते है, मिथुन दा के मुंबई में दो आलीशान बंगले भी हैं, एक बांद्रा में और दूसरा मड आईलैंड में है. उन्हें जानवरों से बेहद लगाव है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके बंगले में 76 कुत्ते भी हैं, सभी को एक बड़े एसी कमरे में रखा जाता है, ये सभी उनके घर की निगरानी पर रहते हैं.

मिथुन का घर मुंबई के सबसे सुरक्षित इलाकों में स्थित है, मुंबई के अलावा उटी वाले होटल में भी कई कुत्तों का समूह है, मोनार्क होटल के ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक ऊटी स्थित होटल में 59 कमरे, हेल्थ फिटनेस सेंटर, इनडोर स्विमिंग पूल जैसी लग्जरी सुविधा मौजूद है.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *