Madhu Mantena-Ira Trivedi Reception: एक-दूसरे के हुए मधु-इरा, रिसेप्शन में शामिल हुए आमिर-ऋतिक-अल्लू अर्जुन

बॉलीवुड प्रोड्यूसर मधु मंटेना और योग टीचर इरा त्रिवेदी 11 जून को शादी के बंधन में बंध गए। उसी दिन एक शानदार वेडिंग रिसेप्शन रखा गया, जिसमें साउथ के स्टार अल्लू अर्जुन भी पहुंचे। अल्लू अर्जुन ने ऋतिक को देखते ही गले लगा लिया और आमिर से भी हाथ मिलाया। मधु मंटेना के रिसेप्शन में पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा। देखिए कौन-कौन पहुंचा
मधु मंटेना-इरा त्रिवेदी के वेडिंग रिसेप्शन में उमड़ा बॉलीवुड
मसाबा गुप्ता के पूर्व पति और जाने-माने प्रोड्यूसर Madhu Mantena ने 11 जून को एक निजी समारोह में Ira Trivedi के साथ शादी रचा ली। इरा त्रिवेदी पेशे से योग टीचर हैं। शादी के बाद रिसेप्शन रखा गया, जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। न्यूली वेड कपल मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी को शुभकामनाएं देने कई सितारे पहुंचे। इनमें आमिर खान से लेकर ऋतिक रोशन, बोनी कपूर, सुभाष घई, कार्तिक आर्यन तक, सभी स्टार्स ने इरा त्रिवेदी और मधु मंटेना के वेडिंग रिसेप्शन में महफिल जमा दी। रंग तब जमा, जब ‘पुष्पा 2’ स्टार अल्लू अर्जुन ने एंट्री मारी और छा गए।
View this post on Instagram
पति के साथ पहुंची सोनाली बेंद्रे: एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी के वेडिंग रिसेप्शन में पति गोल्डी बहल के साथ पहुंचीं। सोनाली बेंद्रे बेहद खूबसूरत लग रही थीं। हर कोई उन्हें निहार रहा था।
View this post on Instagram
गर्लफ्रेंड सबा संग पहुंचे ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुए। कैमरों को पोज देते हुए सबा खूब खिलखिलाकर हंस रही थीं।
View this post on Instagram
हुमा कुरैशी और जहीर इकबाल संग सोनाक्षी सिन्हा: सोनाक्षी सिन्हा वेडिंग रिसेप्शन में हुमा कुरैशी और कथित बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ नजर आईं।
View this post on Instagram
बीवी को लेकर पहुंचे राजकुमार राव: एक्टर राजकुमार राव बीवी पत्रलेखा के साथ मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी के वेडिंग रिसेप्शन में नजर आए।
View this post on Instagram
हैंडसम हंक अनिल कपूर को देखते रहे सब: अनिल कपूर को वेडिंग रिस्पेशन में हर कोई देखता ही रह गया। उनका यह अंदाज मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी के वेडिंग रिसेप्शन पर छा गया।
View this post on Instagram
अल्लू अर्जुन की एंट्री से बदल गया माहौल
मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी के वेडिंग रिसेप्शन में ‘पुष्पा 2’ स्टार अल्लू अर्जुन भी पहुंचे। अल्लू अर्जुन ने जैसे ही एंट्री की, सारा माहौल बदल गया। तस्वीर में अल्लू अर्जुन, ऋतिक रोशन से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। साथ में आमिर खान खड़े हैं।
Allu Arjun attend wedding ceremony of a bollywood film producer madhu mantena
Icons of India Allu Arjun Aamir Khan Hrithik Roshan in one frame pic.twitter.com/CFh0YJMVeF
— Rithvik (@RithvikAADHF) June 11, 2023
साड़ी पहनकर पहुंचीं अलाया एफ: मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी के वेडिंग रिसेप्शन में एक्ट्रेस अलाया एफ भी नजर आईं। वह साड़ी पहनकर पहुंची थीं।
View this post on Instagram
पौधा लेकर रिसेप्शन में पहुंचे जैकी श्रॉफ: जैकी श्रॉफ को पेड़-पौधों से कितना प्यार है, सभी जानते हैं। वह दोस्तों को गिफ्ट में पौधे ही देते हैं। यही नहीं, जैकी को अकसर ही एक पौधा हाथ में लिए या फिर गले में लटकाए देखा जा सकता है। मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी के वेडिंग रिसेप्शन में भी जैकी श्रॉफ हाथ में पौधा लिए पहुंचे।
View this post on Instagram
डैशिंग लुक में छाए कार्तिक आर्यन: मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी के वेडिंग रिसेप्शन में कार्तिक आर्यन का यह डैशिंग लुक छा गया।
View this post on Instagram
बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी संग रकुल प्रीत: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, बॉयफ्रेंड और एक्टर जैकी भगनानी के साथ मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचीं।
View this post on Instagram
खूबसूरत जिनिलिया और उनका अंदाज: एक्ट्रेस जिनिलिया देशमुख कुछ इस अंदाज में मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुईं।
View this post on Instagram