कियारा का सलमान ख़ा’न के साथ है ये ख़ास कनेक्शन, रिश्ते में…

कियारा का सलमान ख़ा’न के साथ है ये ख़ास कनेक्शन, रिश्ते में…

एक बार फिर से राजस्थान की धरती सितारों की जगमगाहट से भर गयी है। मौक़ा है सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी का, अपने परिवार और दोस्तों के साथ दोनों यहाँ पहुँचे हैं। लम्बे समय तक अपने रिलेशन की बात छु’पाने के बाद अब फ़ायनली कियारा और सिद्धार्थ शादी के बं’धन में बं’धने वाले हैं। इनकी शादी में शामिल होने के लिए कई बड़े सितारे भी राजस्थान पहुँच रहे हैं।

यूँ तो कियारा आडवाणी ने अपना करियर अपने द’म पर बनाया है लेकिन उनका फ़िल्मी दुनिया से भी गह’रा ता’ल्लुक़ है। यहाँ तक कि कियारा आडवाणी का सलमान ख़ा’न से भी गह’रा ता’ल्लुक़ है।जी हाँ, आपको ये जा’नकर है’रानी हो सकती है लेकिन कियारा का सलमान से क्या कने’क्शन है ये बात बताने से पहले हम आपको ये बताते हैं कि कियारा का फ़िल्मी दुनिया से कैसे कने’क्शन है।

कियारा दरअसल अशोक कुमार और सईद जाफ़री से रिश्ते में जु’ड़ी हैं। दरअसल अशोक कुमार की बेटी भारती भारती ने दूसरी शादी एक्टर सईद जाफ़री के भाई हमीद जाफ़री से की थी।

इस कपल की दो बेटियाँ हुईं जिनका नाम है जेनेनिव और शाहीन जाफ़री।जेनेनिव ने बिज़्नेसमैन जगदीप आडवाणी से शादी की और उनके तीन बच्चे हुए कियारा, मिशाल और ईशिता आडवाणी।

वहीं कियारा की मौसी शाहीन जाफ़री भी कुछ समय तक फ़िल्मी दुनिया में नज़र आयीं लेकिन उनका करियर कुछ ख़ास नहीं चल सका। शाहिन जाफ़री को लम्बे समय तक सलमान ख़ान डेट करते रहे हैं। शाहीन सलमान की पहली गर्लफ़्रेंड थीं।

ऐसे में कियारा की मौसी सलमान ख़ा’न की गर्लफ़्रेंड हुआ करती थीं। अगर सब कुछ सही रहता तो कियारा सलमान की भांजी भी बन सकती थीं।

ख़ैर ये तो हुआ नहीं। शाहीन ने एक्टर सुमित सहगल से शादी की थी। पर उनकी शादी लम्बी नहीं चल पायी और दोनों का तला’क़ हो गया है। अब कियारा की शादी होने वाली है तो सभी काफ़ी उत्साहित हैं और सभी उनकी शादी के लिए राजस्थान पहुँच रहे हैं। ऐसे में कई बीती बातें भी सामने आ रही हैं। वैसे हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता की तस्वीर भी वाय’रल हुई जो कि सेना का हि’स्सा रह चुके हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *