Karan Johar ने बता ही दिया किस बॉलीवुड जोड़ी से इंस्पायर्ड हैं रॉकी और रानी, नाम जानकर कहेंगे OMG

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की स्टोरी अब तक कई लोगों से इंस्पायर बताई जा चुकी है। रिलीज से पहले खबरें थीं कि यह सलमान के भाई सुहेल खान और उनकी एक्स वाइफ सीमा की कहानी से इंस्पायर्ड है। अब डायरेक्टर Karan Joharने खुद बताया है कि फिल्म के लीड कैरेक्टर्स कहीं न कहीं अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना से इंस्पायर्ड हैं। करण ने बताया है कि उन्होंने अक्षय और ट्विंकल के बीच इस तरह की दोस्ती देखी थी।
अक्षय-ट्विंकल में गजब की दोस्ती

Karan Johar के डायरेक्शन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी उस साल की हिट मूवीज की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। लोगों को आलिया और रणवीर की केमिस्ट्री काफी पसंद आई। अब करण जौहर ने बताया है कि शायद अनजाने में मूवी के लीड एक्टर्स अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना से इंस्पायर्ड थे। करण बोलते हैं, शायद अनजाने में मैं प्रेरित था। उनकी शादीशुदा जिंदगी में जबरदस्त दोस्ती दिखती है। मैंने उनके साथ डिनर्स किए हैं, घूमा हूं। उनकी दोस्ती में गजब का कंफर्ट है।
यह भी पढ़े : 2023 Bajaj Avenger 220 Street बाइक अब और फीचर्स के साथ भारत में इतने कीमत पर हुई लॉन्च
किसी से भी हो सकता है प्यार

करण बताते हैं, अक्षय को ट्विंकल में कुछ चीजें बहुत हास्यास्प्रद लगती हैं और ट्विंकल को अक्षय में। इसलिए मुझे नहीं लगता कि दो लोग जो अलग तरह के समाज से या जगहों से आए हैं, उन्हें प्यार नहीं हो सकता। होता ये है कि हम किसी रिश्ते में आते हैं तो खुद को वहां रखते हैं जहां कम्फर्टेबल होते हैं। लेकिन कल को आपको कहीं भी किसी के साथ भी प्यार हो सकता है।
करण को हो चुका है ट्विंकल खन्ना से प्यार

Karan Johar और ट्विंकल खन्ना बचपन के दोस्त हैं। दोनों बोर्डिंग स्कूल में साथ पढ़े हैं। करण एक बार यह भी बता चुके हैं कि ट्विंकल ही दुनिया की अकेली लड़की हैं जिनसे उन्हें प्यार हो गया था।
more article : Karan Johar : करण जौहर ने इस धारणा को तोड़ने पर कहा कि वह ‘अमीर लोगों के लिए फिल्में’ बनाते हैं: ‘अगर मेरा नाम करण कश्यप होता…’