तो क्या अजय देवगन से डिवोर्स लेने वाली हैं Kajol? गुस्से में तमतमाया देख लोगों ने लगाए कयास

तो क्या अजय देवगन से डिवोर्स लेने वाली हैं Kajol? गुस्से में तमतमाया देख लोगों ने लगाए कयास

गुस्से में स्पॉट हुईं काजोल
बॉलीवुड फिल्म स्टार काजोल ने आज ही सुबह सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का ऐलान किया था। अदाकारा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर लिखा कि वो सोशल मीडिया की दुनिया से ब्रेक ले रही हैं। इसके कुछ देर बाद ही अदाकारा मुंबई में स्पॉट हुईं। जहां अदाकारा बेहद गुस्से में नजर आ रही थीं। काजोल की गुस्से में तमतमाए हुए और बेहद इमोशनल तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं। जिसके बाद से लोग एक्ट्रेस की इस हालत की वजह जानने में बिजी हैं। जिसके बाद कई लोग काजोल को ऐसे देखने के बाद उनके तलाक के कयास लगाने लगे हैं। यहां देखें फोटोज।

अलग मिजाज में स्पॉट हुईं काजोल
फिल्म स्टार काजोल मुंबई में आज स्पॉट हुईं। अदाकारा इस दौरान काजोल नीले रंग के कुर्ते और बड़ा सा चश्मा पहने स्पॉट हुईं।

नीले रंग के कुर्ते में दिखीं काजोल
अदाकारा काजोल इस दौरान नीले रंग के कुर्ते में नजर आईं। जिसमें वो एकदम बॉसी लुक में दिख रही थीं। अदाकारा की ये तस्वीरें यहां आते ही वायरल होने लगीं।

उतरा हुआ था काजोल का चेहरा
अदाकारा काजोल का चेहरा इस दौरान बेहद उतरा हुआ था। अदाकारा की ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर आते ही वायरल होने लग गईं। Also Read – Kajol ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, लिखा- ‘मुश्किल वक्त में हूं’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

काजोल ने चढ़ाया हुआ था काला चश्मा
इस दौरान अदाकारा काजोल अपनी आंखों पर काला चश्मा चढ़ाए नजर आ रही थीं। अदाकारा की ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर आते ही वायरल हो गईं।

काजोल के चेहरे पर दिख रही थी उदासी
अदाकारा काजोल इस दौरान बेहद उदास दिख रही थीं। उनकी इस उदासी का कारण जानने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स में भी हलचल बढ़ गई है।

काजोल ने सुबह ही लिया सोशल मीडिया से ब्रेक
फिल्म स्टार काजोल ने आज सुबह ही सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का ऐलान किया था। जिसके बाद एक्ट्रेस के फैंस के बीच हलचल मच गई।

काजोल की चाल में भी लड़खड़ाहट
हैरानी की बात ये है कि इस दौरान अदाकारा काजोल की चाल में भी लड़खड़ाहट साफ देखी जा रही थी। जिसकी तस्वीरें आते ही वायरल होने लगीं।

रुआंसी हो रही थीं काजोल
इतना ही नहीं, इस दौरान काजोल रोती हुईं भी नजर आईं। उनकी इन इमोशनल तस्वीरों की वजह से ही एक्ट्रेस के तलाक को लेकर कयास लगने लगे।

तो क्या फिल्म प्रमोट कर रही हैं काजोल?
जबकि, कुछ इंटरनेट यूजर्स का मानना है कि अदाकारा इस दौरान अपनी अपकमिंग फिल्म को प्रमोट कर रही हैं। यही वजह है कि अदाकारा इस दौरान अपनी मूवी के कैरेक्टर में हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *