काम ना मिलने के डर से इन सेलेब्स ने सालों तक छुपाई रखी अपनी शादी, लिस्ट का आखिरी नाम कर देगा हैरान

काम ना मिलने के डर से इन सेलेब्स ने सालों तक छुपाई रखी अपनी शादी, लिस्ट का आखिरी नाम कर देगा हैरान

जय भानुशाली – इस लिस्ट का पहला नाम जय भानुशाली का है. जिन्होंने सिर्फ 27 साल की उम्र में एक्ट्रेस माही विज से सीक्रेट शादी कर ली थी. लेकिन एक्टर ने काफी वक्त तक दोनों के रिश्ते की भनक किसी को नहीं लगने थी. फिर एक दिन जय की शादी सुर्खियों का हिस्सा बन गई और एक्टर को इस राज से पर्दा उठाना पड़ा. इस बात का खुलासा जय ने कपिल शर्मा के शो पर किया था.

परिधि शर्मा – टीवी शो ‘जोधा अकबर’ में ‘जोधा’ का रोल निभाने वाली परिधि शर्मा ने इस शो के दौरान ही शादी कर ली थी. लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी किसी को नहीं थी. फिर अचानक एक मीडिया इवेंट में परिधि ने अपनी शादी की बात सबके सामने रखकर इंडस्ट्री को हैरान कर दिया था.

विदिशा श्रीवास्तव – एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव जो ‘भाभी जी घर पर हैं’ से घर-घर में पहचान बना चुकी हैं वो भी शादीशुदा है. जिन्होंने अपनी शादी का काफी वक्त तक सीक्रेट रखा. फिर एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखना पसंद करती हैं.

अर्चना पूरण सिंह – ‘द कपिल शर्मा’ शो में नजर आने वाली दिग्गज एक्ट्रेस अर्चना पूरण सिंह का भी नाम इस लिस्ट में है. जिन्होंने 4 साल तक अपनी शादी की बात को सीक्रेट रखा. काम मिलने की वजह के अलावा अर्चना को अपनी शादी इसलिए भी सीक्रेट रखनी पड़ी क्योंकि परमीत के घरवाले इस रिश्ते के बिल्कुल खिलाफ थे. लेकिन फिर चाल साल बाद कपल ने अपनी शादी बेझिझक ऑफिशियल कर दिया. ये बात एक्ट्रेस अपने शो में भी बता चुकी हैं.

अहम शर्मा – ‘महाभारत’ फेम अहम शर्मा ने भी सीक्रेट शादी की थी. फिर एक इंटरव्यू में इसपर बात करते हुए अहम ने बताया था कि मुझे अपनी पर्सनल लाइफ किसी से डिस्कस करना पसंद नहीं है.

अविनेश रेखी – ‘छोटी सरदारनी’ एक्टर अविनेश रेखी भी इस लिस्ट में है. जिन्होंने लंबे वक्त तक अपनी शादी को दुनिया से छुपाया था.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *