Ileana D’Cruz ने मिस्ट्री मैन संग शेयर की ब्लर फोटो, मदरहुड पर लिखा दिल छूने वाला कैप्शन

बॉलीवुड फिल्म स्टार इलियाना डीक्रूज ने कुछ वक्त पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर इंटरनेट की दुनिया में खलबली मचा दी थी। अदाकारा इलियाना डीक्रूज बीते कुछ साल से फिल्मों से दूर हैं। एक्ट्रेस बीती दफा 2021 में रिलीज हुई वेब फिल्म द बिग बुल में नजर आई थीं। इसके बाद अदाकारा ने बीते दिनों ही अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया। बिना शादी मां बनने की खबर सामने आने के बाद अदाकारा के फैंस भी हैरान हो गए। इसके बाद अदाकारा लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर फैंस को अपडेट देती रही हैं। अब हाल ही में अदाकारा ने एक मिस्ट्री मैन संग एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके साथ ही अदाकारा ने एक बेहद इमोशनल कैप्शन लिखा है।
इलियाना डीक्रूज ने मदरहुड पर लिखी इमोशनल पोस्ट
बॉलीवुड फिल्म स्टार इलियाना डीक्रूज ने मिस्ट्री मैन संग एक तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘प्रेग्नेंट होना एक बेहद खूबसूरत आशीर्वाद है। मुझे नहीं लगता था कि मैं इतनी भाग्यशाली हो पाउंगी इस पल को जीने के लिए। मैं ये बयां भी नहीं कर सकती कि अपने अंदर एक जिंदगी को बढ़ते हुए महसूस करना कितना प्यारा अनुभव है। ज्यादातर दिन मैं सिर्फ अपने बढ़ते हुए बंप को देखते हुए हैरान हो जाती हूँ। मैं जल्दी तुमसे मिलूंगी। और फिर कुछ दिन ऐसे होते हैं जो बहुत मुश्किल होते हैं।
तो कोशिश कर रही हूं कि ये खुशनुमा रहें। कभी थक जाती हूं और कभी उम्मीद छोड़ देती हूं। फिर आंसू होते हैं। एक गिल्ट होती है। और फिर एक आवाज मेरा सिर नीचे कर देती है। मुझे शुक्रगुजार होना चाहिए। न कि रोना चाहिए जो काफी खराब रहा उसके लिए। मुझे मजबूत होना चाहिए। मैं कैसी मां बनूंगी अगर मैं मजबूत नहीं हो सकी। मुझे नहीं पता कि मैं कैसी मां बनूंगी। मुझे सही में नहीं पता। मुझे सिर्फ इतना पता है कि मैं इस छोटे से इंसान को बहुत प्यार करती हूं जो अभी तक बाहर आया भी नहीं। और अभी के लिए मुझे लगता है कि सिर्फ यही काफी है।’
View this post on Instagram
मिस्ट्री मैन के लिए इलियाना ने लिखी ये बात
इसके आगे अदाकारा ने मिस्ट्री मैन के लिए लिखा, ‘और उन दिनों में जब मैं खुद पर विनम्र होना भूल जाती हूं ये प्यारा इंसान मेरा लक बनता है। वो मुझे तब पकड़ता है जब मैं टूट जाती हूं। और वो मेरे सारे आंसू पोंछता हैं और मुझे खूब जोक्स सुनाकर मेरी हंसी लौटाता है। और सिर्फ गले लगाकर मुझे ये बताता है कि इस पल मुझे सिर्फ इसी की जरूरत है। और फिर सभी कुछ इतना मुश्किल नहीं लगता है।’