HYUNDAI VENUE N LINE : खुशखबरी अब 6 से 7 लाख रुपए में खरीदे कार, मार्केट में तगड़ी शाइनिंग के साथ लॉन्च, जानिए पूरी जानकारी

Car News: जिसे तरह से आज कल के युवाओं में कारो को लेकर काफी चर्चा का केंद्र बना हुआ है हर व्यक्ति यही सोचता है कि काश मेरे पास भी एक मस्त कार होती अगर आप फेस्टिवल पर कार खरीदना चाहते है तो जानिए कुछ ऐसी कार जो अगले महीने ही लॉन्च होने वाली है क्योंकि अगले महीने मारुति सुजुकी, टोयोटा, महिंद्रा, हुंडई और ऑडी आदि कंपनी अपनी अपनी कारो को लॉन्च करने वाले है तो आप अगले फ़ेस्टीवल तक का इंतजार रखें क्योंकि सभी कंपनी अपनी कारो को लॉन्च करने वाली है जिसे इनकी थोड़ी बहुत कम हो सकती है और आपको काफी तगड़ा डिस्काउंट भी मिल सकता है चलो जानते है कि कौन सी कार है जो अगले महीने लॉन्च होगी।

HYUNDAI VENUE N LINE CAR NEWS
तो दोस्तो Hyundai Venue N Line 6 सितंबर को भारत मे लॉन्च हो जाएगी कॉम्पेक्ट एसयुवी का स्पोर्टियर वर्जन और इस हुंडई का मॉडल 1.0- लीटर और उसके साथ 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आता है वही इसके साथ आपको 120 bhp का सॉलिड पावरफूल इंजन और 172 Nm के टोर्क को जनरेट करेगा इसमें आपको न्यू फॉर्मूले के अलॉय व्हील और डुअल टिप के साथ एक एग्जॉस्ट भी लगा हुआ है वही इस एन लाइन वेरिएंट की कीमत आने वाले कुछ टाइम में ₹1 लाख रुपए से ₹ 1.5 लाख रुपए अधिक महंगी होने के चांसेज है।
MAHINDRA XUV400 CAR NEWS
Mahindra कंपनी में XUV का वेरिएंट काफी सुर्खियों में रहता है वही महिंद्रा अपने इस हसीन लुक और दमदार बॉडी के लिए जानी जाती है इसी लिए लोग महिंद्रा की कारो को ज्यादा खरीदते है तो अब महिंद्रा 6 सितंबर को Mahindra XUV400 को लॉन्च करेगा आपका सभी का यह सवाल भी होगा कि यह एक इलेक्ट्रिक कार भी है क्या जैसा कि Mahindra XUV300 की तुलना में Mahindra XUV400 काफी लंबी और शानदार होने वाली है जो कि महिंद्रा की कार में हमेशा से बैठने की काफी स्पेस होती है इस मॉडल में LG केम से हासिल होने वाली उच्च-ऊर्जा के घनत्व वाले NMC बैटरी के साथ आने वाली का दावा किया जा रहा है।

NEW AUDI Q3 CAR NEWS
Audi कार को सभी लोग पसन्द करते है क्योंकि यह एक लग्जरी कारों में से एक है यह जर्मनी कीबहुत पॉपुलर कंपनी है और इन लग्जरी कारों की कीमत काफी अधिक होती है तो इस बार यह कंपनी Audi Q3 इसी महीने में लॉन्च करने जा रही है जिसकी वजह से लोगो ने इस Audi Q3 की बुकिंग पहले से ही शुरूआत कर दी है वही इसके इंजन की बात करे तो इसमें आपको 2.0 लीटर TFSI इंजन के साथ देखने को मिलेगा जिसकी पावर 190 hp होगी इसके साथ ही इसमें 320 NM को टार्क जनरेट करेगा जिससे इसकी 7.3 सेकेंड में 0 से 100 तक कि तेज रफ्तार होने वाली है।
more article : Hyundai Creta : स्कॉर्पियो की वाट लगाने आ रही नई Hyundai Creta! धुंआधार डिजाइन के साथ मिलेंगे ये गजब फीचर्स