Hyundai Alcazar Facelift 2024 नए अवतार के साथ होगी लॉन्च, एडवांस फीचर्स और सुरक्षा के साथ

Hyundai Alcazar Facelift 2024: हुंडई मोटर बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम 7 सीटर एसयूवी हुंडई अल्काजार का फेसलिफ्ट संस्करण लॉन्च करने वाली है, जैसे कि भारतीय सड़कों पर परीक्षण करते हुए देखा गया है। हुंडई ने पहली बार अल्काजार को 2021 में पेश किया था और यह क्रेटा पर आधारित एसयूवी है लेकिन लंबे व्हीलबेस संस्करण के साथ। हुंडई अल्काजार भारतीय बाजार में टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी 700 जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है। आज हम इस पोस्ट में आपको नई जनरेशन हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट के बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं।

आगामी हुंडई अल्काज़ार के डिजाइन में कई परिवर्तन हमें देखने को मिलने वाले हैं। गाड़ी पूर्ण रूप से छलावरण के साथ ढकी हुई है जिस कारण से इसके अधिकांश डिजाइन तत्वों का पता नहीं चलता है। लेकिन कंपनी इसे कई कॉस्मेटिक अपडेट दे रही है। सामने की तरफ उम्मीद की जा रही है कि नए संशोधित किया गया फ्रंट प्रोफाइल के साथ नई एलइडी हैडलाइट और एलइडी डीआरएल यूनिट मिलने वाला है। इसके साथी इसके रीयर प्रोफाइल में भी कंपनी काफी परिवर्तन करने वाली है जहां पर इसे नया डिजाइन किया गया बंपर के साथ नई एलइडी टेललाइट देने वाली है। एसयूवी की अपील को बढ़ाने के लिए नए सिल्वर स्किड प्लेट पेश किए जाएंगे।
जबकि गाड़ी के साइड प्रोफाइल में परिवर्तन की उम्मीद नहीं है, हालांकि कंपनी इस नए एलॉय व्हील्स के साथ पेश करेगी।
Hyundai Alcazar Facelift 2024 केबिन
अंदर की तरफ केबिन परिवर्तन में इस नए डुएल टोन थीम के साथ नई लेदर सीट्स मिलने वाली है। इसके अलावा उम्मीद है कि इसके डैशबोर्ड डिजाइन और केंद्रीय कंसोल में भी कुछ परिवर्तन किया जाए। गाड़ी वर्तमान संस्करण के समान ही 7 सीटर लेआउट और 6 सीटर लेआउट के साथ पेश की जाएगी।

Hyundai Alcazar Facelift 2024 फीचर्स
सुविधाओं की बात करें तो हुंडई इसे अपनी नेक्स्ट जेनरेशन creta के समान फीचर्स के साथ पेश करेगी। इससे बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलने वाली है। अन्य हाईलाइट में 360 डिग्री कैमरा, आगे की तरफ हवादार सीटें, एंबिएंट लाइटिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, 360 डिग्री कैमरा, दूसरी पंक्ति के लिए ऐसी बेंट्स और ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल मिलने वाला है।
यह भी पढ़े : Malaika Arora : पपराजी के कैमरे में स्पॉट हुईं मलाइका अरोड़ा, कुछ ऐसा था एक्ट्रेस का लुक
Hyundai Alcazar Facelift 2024 सुरक्षा सुविधा
कंपनी इसके सुरक्षा में अब स्टैंडर्ड तौर पर सिक्स एयरवे को संचालित करने की संभावना है, इसके अलावा ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल मिलने वाला है।

इसके अलावा उम्मीद है कि कंपनी इस ADAS तकनीकी के साथ पेश करेगी जिसे कि केवल टॉप वैरियंट में ही उपलब्ध करवाया जाएगा। ADAS तकनीकी के अंदर इस आगे और पीछे टकराव से बचाव, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, रियल क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल होगी।
Hyundai Alcazar Facelift 2024 इंजन स्पेसिफिकेशन
बोनट के नीचे से संचालित करने के लिए कंपनी 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन का प्रयोग करेगी जो की 5500 आरपीएम पर 160 बीएचपी की शक्ति बनती है जबकि 1500 से 3000 आरपीएम के बीच 253 एनएम का पिक टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी गियर बॉक्स के साथ पेश किया जाता है। इसके अलावा दूसरा कंपनी 1.5 लीटर 4 सिलेंडर सीआरडीआई डीजल इंजन विकल्प को भी संचालित रखने वाली है जो की 116 बीएचपी की शक्ति और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड एमटी और सिक्स स्पीड टॉर्क कन्वर्टर AT गियर बॉक्स के साथ आता है।
Hyundai Alcazar Facelift 2024 कीमत और लॉन्चिंग
इसकी कीमत भी वर्तमान मॉडल की कीमत से प्रीमियम होने वाली है, जबकि इस 2024 के मध्य में भारतीय बाजार में पेश करने की उम्मीद है।
Hyundai Alcazar Facelift 2024 प्रतिद्वंदी
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट का मुकाबला भारतीय बाजार में मुख्य रूप से महिंद्रा XUV700, टाटा सफारी, टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर प्लस जैसी गाड़ियों से होता है।
more article : Hyundai Alcazar : भारत में हुंडई की इस 7-सीटर SUV की टेस्टिंग शुरू, कंपनी ने तैयार की गजब की डिजाइन; इस दिन होगी लॉन्चिंग