Swara Bhaskar को पति फहद अहमद ने दिया सरप्राइज, एक्ट्रेस ने शेयर की बेबी शॉवर की खूबसूरत झलक

Swara Bhaskar को पति फहद अहमद ने दिया सरप्राइज, एक्ट्रेस ने शेयर की बेबी शॉवर की खूबसूरत झलक

Swara Bhaskar Baby Shower: बॉलीवुड एक्ट्रेस Swara Bhaskar ने कुछ समय पहले ही समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। एक्ट्रेस इन दिनों आपने मैटरनिटी फोटोशूट को लेकर लोगों के बीच खूब चर्चा में बनी हुई हैं। स्वरा को फिल्म इंडस्ट्री में उनकी शानदार एक्टिंग स्किल और बेखौफ अंदाज के लिए जाना जाता है। स्वरा भास्कर की सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वहीं फहद अहमद-स्वरा भास्कर आपने पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड है। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के बेबी शॉवर की फोटो वायरल हो रही है। एक्ट्रेस ने 6 जून 2023 को अपनी प्रेग्नेसी की खबर को कंफर्म किया था। स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम के साथ-साथ ट्विटर पर भी ये खबर शेयर कर ये गुड न्यूज बताई थी।

Swara Bhaskar को फहद अहमद ने दिया सरप्राइज

Swara Bhaskar-फहाद अहमद के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। स्वरा भास्कर ने अपने बेबी शॉवर की फोटोज और विडियोज ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर की है। स्वरा को नहीं पता था कि उन्हें इतना प्यारा सप्राइज मिलने वाला है। एक्ट्रेस के पति ने बेबी शॉवर को स्पेशल बनने के लिए उन्हें ये सप्राइज दिया।

यह भी पढ़े : C3 Aircross : Citroen ने भारत में धूम मचाने को उतारी अपनी नयी C3 Aircross, Hyundai Creta, Kia Seltos को मिलेगी कांटे की टक्कर

कपल ने बेबी शॉवर आपने घरवालों और करीबी दोस्तों के साथ मिलकर सेलिब्रेट किया है। स्वरा को बेबी शॉवर में सिंपल लुक में घर के अंदर एंट्री करते हुए देखा सकते हैं। बेबी शॉवर की तैयारियां देखकर वह हैरान हो जाती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

Swara Bhaskar के बेबी शॉवर की खूबसूरत झलक

Swara Bhaskar ने अपने बेबी शॉवर की कुछ खूबसूरत फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने दोस्त और परिवार के साथ नजर आ रही है। एक फोटो में कपल ने हाथों में गुब्बारों को पकड़ा हुआ है, जिसमें ‘पापा और मम्मी’ लिखा हुआ था। पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि पिछले हफ्ते उनके पति फहद और उनके दोस्तों ने उन्हें एक इस बेबी शॉवर सेरेमनी से सरप्राइज कर दिया। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मुझे ये सरप्राइज बहुत पसंद आया और मैं बूहुत खुश हूं! पिछले हफ्ते मेरे सबसे पुराने दोस्तों में से एक समर नारायण और फहद ने मुझे बेबी शॉवर का प्यारा सरप्राइज दे कर इमोशनल कर दिया था।’

इन फिल्मों में किया शानदार काम

‘वीरे दी वेडिंग’, ‘नील बटे सन्नाटा’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘जहां चार यार’ जैसी फिल्मों में Swara Bhaskar ने शानदार अदाकारी की है। बता दें स्वरा अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। स्वरा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बनी थीं।

more article : Swara bhaskar : मैटरनिटी फोटोशूट पर स्वरा भास्कर हुईं ट्रोल, भगवा ड्रेस देख भड़के लोग, कहा- शर्म करो, ये सनातनी संस्कृति…

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *