कितनी पढ़ी-लिखी हैं Anupamaa की बेटी ‘पाखी’? इस वजह से जीत रही हैं फैंस का दिल

कितनी पढ़ी-लिखी हैं Anupamaa की बेटी ‘पाखी’? इस वजह से जीत रही हैं फैंस का दिल

Anupamaa Pakhi Muskan Bamne Education: ‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस मुस्कान बामने शो में अहम किरदार निभाती हैं. लोग उन्हें काफी पसंद भी करते हैं, लेकिन आप जानते हैं कि वह कितनी पढ़ी लिखी हैं. यहां जानें.

मुस्कान बामने इन दिनों ‘अनुपमा’ में पाखी बनकर सभी का दिल जीत रही हैं. एक टाइम था, जब मां अनुपमा को तंग और उन्हें नीचा दिखाने के लिए काफी ट्रोल किया गया था.

अब मुस्कान बामने को इसलिए पसंद किया जा रहा है, क्योंकि वह अनुज और अनुपमा को एक करने के लिए जमीन-आसमान एक कर दे रही है. लोगों को अनुपमा की बेटी पाखी उर्फ स्वीटी का ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर तारीफें भी मिल रही हैं.

मुस्कान बामने के बारे में बात करें तो 23 साल की एक्ट्रेस इंडस्ट्री में नई नहीं हैं. उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शोज में अहम किरदार निभाए हैं.

मुस्कान बामने को बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग का शौक रहा, इसलिए पढ़ाई में उनका मन कुछ ज्यादा लगा नहीं.

मुस्कान ने त्रिवेंद्रम से अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की और फिर मुंबई आकर डांस में डिप्लोमा किया. वह कई डांस कॉम्पटीशन में पार्टिसिपेट भी कर चुकी हैं.

पढ़ाई के साथ-साथ मुस्कान ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ‘ट्रुथ एनकाउंटर’ से डेब्यू किया. वह ‘हसीना पार्कर’ की फिल्म में बतौर उमैरा भी नजर आ चुकी हैं.

फिल्मी दुनिया के बाद मुस्कान ने ‘बकुला बहू का भूत’ सीरियल से टीवी में डेब्यू किया और ‘गुमराह’, ‘सुपर सिस्टर्स’, ‘हॉन्टेड नाइट’ और ‘एक थी हीरोइन’ जैसे शोज में काम किया.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *