Ganapath : टाइगर श्रॉफ के बाद ‘गणपत’ से सामने आया कृति सेनन का फर्स्ट लुक, एक्ट्रेस के किरदार से उठा पर्दा

Kriti Sanon Ganapath First Look हीरोपंती मूवी स्टार कास्ट टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की जोड़ी बड़े पर्दे पर वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है। गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर इन दोनों की आने वाली फिल्म Ganapath से कृति सेनन का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है। इससे एक दिन पहले गणपत से टाइगर का दमदार लुक सामने आ चुका है।
Kriti Sanon Ganapath First Look Out Now: ‘सरबजीत’ और ‘बेल बॉटम’ जैसी फिल्में बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट की अगली पेशकश फिल्म ‘Ganapath’ है। टाइगर श्रॉफ स्टारर इस मूवी से एक्टर का दमदार लुक सोमवार को रिलीज किया जा चुका है, जो फिलहाल लगातार सुर्खिंया बटोर रहा है।
इस बीच अब फिल्म Ganapath से एक्ट्रेस कृति सेनन का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है, जिसमें अपने लुक के जरिए अदाकारा हर किसी का ध्यान खींच रही हैं। इसके अलावा टाइगर की इस मूवी में उनकी ‘हीरोपंती’ को-स्टार कृति के किरदार से भी पर्दा उठा है।
‘Ganapath से रिलीज हुआ कृति सेनन का फर्स्ट लुक
मंगलवार को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर डायरेक्टर विकास बहल की अपकमिंग मूवी Ganapath से कृति सेनन का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया है। निर्माता पूजा एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक्ट्रेस के फर्स्ट लुक को रिवील किया है।
She is fierce. She is unstoppable. She is ready to kill.#MeetJassi#Ganapath in cinemas this Dussehra, 20th October. pic.twitter.com/JDmT1imzRm
— Pooja Entertainment (@poojafilms) September 19, 2023
यह भी पढ़े : Hyundai Creta : स्कॉर्पियो की वाट लगाने आ रही नई Hyundai Creta! धुंआधार डिजाइन के साथ मिलेंगे ये गजब फीचर्स
इस पोस्टर में आप देख सकते हैं कि टाइगर श्रॉफ की तरह ‘Ganapath के इस पोस्टर में कृति सेनन भी दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का एक्शन अवतार इस पोस्टर में साफ झलक रहा है। इस पोस्टर के कैप्शन में मेकर्स ने लिखा है- ”वह खौफनाक है, वह अपराजेय है और वह मारने के लिए भी पूरी तरह से तैयार है, मिलिए हमारी जस्सी से।”
Usko koi kya rokega…jab Bappa ka hai uspe haath
Aa Raha Hai Ganapath… karne ek nayi duniya ki shuruwat#GanapathAaRahaHai#Ganapath in cinemas this Dussehra, 20th Oct pic.twitter.com/tPWt4rYLFM
— Pooja Entertainment (@poojafilms) September 18, 2023
इस पोस्ट से साफ जाहिर होता है कि इस फिल्म में कृति सेनन के किरदार का नाम जस्सी है और जोकि काफी धमाकेदार होने वाला है। बीते दिन पहले मेकर्स की ओर से टाइगर श्रॉफ का भी धांसू लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया जा चुका है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को लेवल को काफी बढ़ा दिया है।
कब रिलीज होगी ‘Ganapath
फिल्म ‘Ganapath से टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के फर्स्ट लुक के साथ ही इस मूवी की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी कर दी गई है, जिसके चलते आने वाले 20 अक्टूबर को दशहरा के अवसर ये एक्शन थ्रिलर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मालूम हो कि टाइगर और कृति के अलावा आपको इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की झलक भी देखने को मिलेगी।
more article : दिशा पाटनी-टाइगर श्रॉफ का हुआ पैचअप! ब्रेकअप के बाद साथ दिखा कपल