EV Conversion Kit : Bike में Petrol डलवाने की टेंशन खत्म कर देगी ये Kit, जिंदगीभर Free में चलेगी…

EV Conversion Kit : Bike में Petrol डलवाने की टेंशन खत्म कर देगी ये Kit, जिंदगीभर Free में चलेगी…

EV Conversion Kit : अभी तो कुछ साल से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान छू रही है. आज पेट्रोल की कीमत ₹100 के पार है, बढ़ती कीमत में आम आदमी की कमर तोड़ रखी है. अगर आप हर रोज स्कूटर या फिर बाइक से सफर करते हैं तो उसे चलाने के लिए पेट्रोल की जरूरत होती है और जिसमें लोगों का जेब ढीली हो रही है. एक और बढ़ती पेट्रोल तो दूसरी ओर शहर की ट्रैफिक के बीच जाम गाड़ियां मानो आम आदमी के पास पेट्रोल की खदान है. तो आज एक आदमी का बाइक चलाना काफी महंगा हो गया है.

हालांकि, अब लोग तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख कर रहे है. मार्केट में कई ब्रांच अपने टू व्हीलर सेगमेंट को लॉन्च कर चुके हैं. लेकिन अगर आप एक अच्छी रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक या फिर स्कूटी खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो उसके लिए आपको 1 लख रुपए से लेकर 1.50 लाख रुपए खर्च करना पड़ेगा.

पर समस्या यहां खड़ी होती है कि, हर कोई इतना पैसा अफोर्ड नहीं कर पाता है. पर इसी समस्या को दूर करने के लिए एक कंपनी ने एक ऐसा सिस्टम मार्केट में लॉन्च किया है जिसकी मदद से आप अपनी बाइक स्कूटर को इलेक्ट्रिक वर्जन में बदल सकते हैं.

यह भी पढ़े: Electric THAR EV : इस दिन आ रही Mahindra THAR की Electric वर्जन, कीमत जान झूम उठेंगे…

अपनी बाइक या स्कूटी को बना ले इलेक्ट्रिक
दरअसल, GoGoA1 ने एक ऐसा इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट (Bike Kit) मार्केट में लॉन्च किया है. जिसे आप अपनी स्कूटर या बाइक में फिट कर कर इलेक्ट्रिक वर्जन में बदल सकते हैं. कंपनी इस किट को लेकर दावा करती है कि इस किट को लगवाने के बाद बाइक या स्कूटर 150 किलोमीटर का रेंज देने लगती है. वहीं यह किट RTO अप्रूव्ड भी है जिसे मार्केट में उपलब्ध 50% से अधिक स्कूटर बाइक मॉडल में फिट किया जा सकता है. खासकर इस किट को हीरो और हौंडा की बाइक में इस्तेमाल किया जा रहा है.

क्या है कन्वर्जन कित की कीमत?
अगर आपके पास होंडा की एक्टिवा स्कूटर है और उसे कन्वर्जन किट (Bike Kit) लगवाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो उसके लिए आपको 60,000 रुपए देना होगा. जिसमें ₹30000 बैटरी, ₹5000 इलेक्ट्रिक कॉम्पोनेंट, ₹5000 चार्जर और ₹19000 हब मोटर के लिए लिया जाता है. इस किट के लग जाने के बाद आपकी स्कूटर 60 किलोमीटर का रेंज ऑफर करने लगती है अगर आप इस किट को बाइक में इस्तेमाल करते हैं तो आप बाइक 150 किलोमीटर का रेंज देने लगती है.

यह भी पढ़े: Work From Home जॉब के चक्कर में महिलाओं को लगा 6.6 लाख रुपए का चूना, ऐसे हुईं Fruad का शिकार

 

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *