संघर्ष के दिनों को याद कर भावुक हुए शरद केलकर, कहा- ‘हकलाने की आदत ने…’

शरद केलकर पिछले दो दशकों से इंडस्ट्री में अपने अभिनय कौशल का दम दिखा रहे हैं। एक्टिंग से लेकर डबिंग तक में शरद केलकर ने अपनी मेहनत से अपना नाम बनाया है। अभिनेता ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री दोनों में उल्लेखनीय काम किया है। अब हाल ही में, शरद ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि उन्हें करियर के शुरुआत में काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा था और बताया कि उन्हें अपने हकलाने की वजह से भी बहुत गुस्सा आता था।
शरद ने अपने हालिया इंटरव्यू में अपने संघर्ष के दिनों को याद किया और बताया कि पैसों की तंगी ने उन्हें काफी परेशान कर दिया था। इस वजह से उन्हें अपने हाथ पर 150 टांके लगवाने पड़ गए थे। शरद ने कहा, ‘मैं जब मुंबई आया था तो उस समय हकलाता था। मैं जानता ही नहीं था कि एक्टिंग कैसे करनी है। उस वक्त बहुत तंगी थी, न पास पैसे थे और न ही रहने को घर। उस समय से मैंने सीख ली कि जब तक मुझे काम न मिल जाए मुझे मेहनत करते रहना होगा।’
शरद ने आगे कहा, ‘वह दौर 2003-04 का था, जब मुझे शो सिंदूर तेरे नाम का करने का मौका मिला तो उस वक्त मुझे हकलाने की परेशानी थी। मैं समझ नहीं पा रहा था कि इसे कैसे ठीक करूं। उस वक्त हमने बच्चा भी प्लान कर लिया था। वहीं मैं टीवी नहीं करना चाहता था, बस फिल्में करना चाहता था। मेरी पत्नी भी काम नहीं कर रही थीं। पैसे की तंगी वैसे ही थी।’ अभिनेता ने यह भी बताया कि उन्हें 12 साल पहले काफी एंगर इशू था। इस वजह से उन्हें 150 टांके भी आए थे क्योंकि उन्होंने शीशे पर जोर हाथ मार दिया था।’
यह बात किसी से छिपी नहीं है कि शाहरुख खान ने भी टीवी सीरियल ‘फौजी’ के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद ही उन्होंने फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। शरद केलकर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता जल्द ही ‘आदिपुरुष’ में प्रभास के किरदार भगवान राम को अपनी आवाज देते नजर आएंगे।