हल्के में मत लेना, रीयल लाइफ में इतनी पढ़ी लिखी हैं, कैसे फर्श से अर्श तक पहुंची ‘ रुपाली गांगुली ‘ एक्ट्रेस

Rupali Ganguly: आज के टाइम में बहुत ही दिग्गज एक्ट्रेस के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली रुपाली गांगुली को अपना नाम बनाने में काफी लंबा स्ट्रगल सफर भी करना पड़ा है.
टीवी शो ‘अनुपमा’ में लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली इस शो के जरिए घर-घर में फेमस हो चुकी हैं। शो में वह एक हाउसवाइफ का रोल प्ले करती हैं जिसने रूढ़िवादिता और दकियानूसी कायदे-कानूनों की दीवार तोड़कर जिंदगी में आगे बढ़ना सीख लिया है। अब वह एक बिजनेसवुमेन होने के साथ-साथ एक पत्नी, बेटी, मां और दादी भी है। हालांकि शो में अनुपमा टूटी-फूटी अंग्रेजी बोलती नजर आती है लेकिन रुपाली गांगुली की रीयल लाइफ में एजुकेशन जानकर शायद आपको जोर का झटका लग सकता है।
कोलकाता की रुपाली बोलती हैं गजब की गुजराती: रुपाली गांगुली का किरदार अनुपमा एक गुजराती महिला का है जिसकी ना तो हिंदी शुद्ध है और ना ही उसे अंग्रेजी के भारी भरकम शब्द आते हैं। रुपाली गांगुली के चाहने वाले यह बात जानते हैं कि वह पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जन्मी हैं और वहां की होने के बावजूद उन्होंने शो में इतना कमाल का गुजराती एक्सेंट बोला है कि कई बार लोग कनफ्यूज हो जाते हैं कि वह एक गुजराती महिला ही हैं।
इन टीवी शोज में काम कर चुकी हैं रुपाली गांगुली: घर-घर में ‘अनुपमा’ के नाम से मशहूर हो चुकीं रुपाली गांगुली ने इससे पहले ‘संजीवनी’, ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’, ‘कहानी घर घर की’, ‘फियर फैक्टर’ और ‘परवरिश’ जैसे धारावाहिकों में काम किया है। रुपाली गांगुली के लिए टीवी की दुनिया में कामयाब होना आसान नहीं रहा है। वह अपने करियर में 23 साल से टीवी शोज कर रही हैं। लेकिन क्या आप उनकी रीयल लाइफ क्वालिफिकेशन जानते हैं?
रुपाली गांगुली की रीयल लाइफ क्वालिफिकेशन: ‘अनुपमा’ में टूटी-फूटी अंग्रेजी बोलने वाली रुपाली गांगुली ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की हुई है। शायद वह उस वक्त इसी स्ट्रीम में आगे बढ़ना चाहती थीं, लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था और आज हम उन्हें छोटे पर्दे पर घर के साथ-साथ अपना ऑफिस वर्क भी बड़ी खूबसूरती से मैनेज करते हुए देखते हैं। रुपाली गांगुली ने होटल मैनेजमेंट के अलावा थिएटर की भी पढ़ाई की है और यह उनकी एक्टिंग में साफ झलकता है।
टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) में रुपाली गांगुली का एक अलग ही क्रेज है. रुपाली गांगुली के फैंस उनके शोज (Shows) का बहुत ही बेसब्री से इंतजार करते हैं. हालांकि रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) आज जिस जगह पर है, वहां तक पहुंचने के लिए अदाकारा (Actress) को काफी लंबा स्ट्रगल सफर करना पड़ा है. आइए जानते हैं रुपाली गांगुली के स्ट्रगल (Struggle) के बारे में.
फिल्मों रखा कदम:टीवी की दुनिया की इस अदाकारा ने फिल्मों से एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में कदम रखा था. रुपाली गांगुली को सबसे पहले बाल कलाकार के रूप में ‘साहेब’ और ‘मेरा यार मेरा दुश्मन’ देखा गया. इन मूवीज में काम करने के बाद एक्ट्रेस ने ‘अंगारा’ के साथ एक आद मूवीज में काम किया. हालांकि रुपाली गांगुली को वो सफलता नहीं मिल पाई, जिसके लिए उन्होंने फिल्मों में कदम रखा था.
इन शोज में किया काम:इन फिल्मों में काम करने के बाद रुपाली गांगुली ने टीवी इंडस्ट्री की ओर रुख किया. रुपाली गांगुली ने सबसे पहले ‘सुकन्या’ में काम किया. इस शो में काम करने के बाद एक्ट्रेस ने कई और शो में काम किया. इसके बाद एक्ट्रेस ने जब ‘संजीवनी’ में निगेटिव रोल कर काफी नाम कमाया. ‘संजीवनी’ में बेहतरीन काम के लिए इंडियन टेली अवॉर्ड में बेस्ट निगेटिव रोल का नॉमिनेशन भी मिला. इसके बाद रुपाली गांगुली ‘भाभी’, ‘कहानी घर घर की’, ‘बिग बॉस 1’ और ‘अदालत’ जैसे कई शोज में नजर आई. हालाकिं इसके बाद भी रुपाली गांगुली को बहुत ही जबरदस्त शो की जरूरत थी.
इस शो से मिला फेम: इन शोज के बाद जब रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने टीवी शो ‘अनुपमा (Anupamaa)’ में काम किया, तो वो घर-घर में मशहूर हुई. इस शो से एक्ट्रेस को वो पहचान मिली जिसका उन्हें इंतजार था. इस शो (Show) के बाद ही रुपाली गांगुली का नाम टीवी इंडस्ट्री की टॉप अदाकाराओं (Actresses) में शामिल हो गया.