Disha Parmar और Rahul Vaidya के घर जल्द आएगा नन्हा मेहमान, फैंस के साथ शेयर की गुड न्यूज

Disha Parmar और Rahul Vaidya के घर जल्द आएगा नन्हा मेहमान, फैंस के साथ शेयर की गुड न्यूज

Disha Parmar Pregnancy: टीवी की दुनिया की जानी-मानी एक्ट्रेस और सिंगर राहुल वैद्य की पत्नी दिशा परमार प्रेग्नेंट हैं और मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में फोटोज शेयर कर ये खुशभरी फैंस को बताई. उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं.

Disha Parmar Pregnancy: बिग बॉस के कंटेस्टेंट और पॉपुलर सिंगर राहुल वैद्य पिता बनने वाले हैं. उनकी वाइफ दिशा परमाम प्रेग्नेंट हैं. दिशा ने फोटोज के साथ ये खुशखबरी अपने फैंस संग शेयर की है. दोनों ही इस खास खुशखबरी की अनाउंसमेंट कर काफी खुश नजर आ रहे हैं. प्रेग्नेंसी की फोटो शेयर करने की ही देरी थी कि फैंस कपल को विश करते नजर आ रहे हैं और दिशा की अच्छी सेहत की कामना कर रहे हैं.

फोटो में ब्लैक टी-शर्ट और जीन्स में राहुल वैद्य नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस दौरान हाथ में एक स्लेट ले रखी है जिसमें लिखा है- ‘मम्मी और डैडी.’ उनके बगल में दिशा परमार भी ब्लैक गाउन में खड़ी नजर आ रही हैं. दोनों के चेहरे पर एक मुस्कुराहट है. फोटोज शेयर करने के साथ दिशा ने कैप्शन में लिखा- जल्द ही मां-बाप बनने वाले और आने वाले बेबी की तरफ से आप सभी को हैलो. दिशा ने इसी के साथ एक्सरे की कॉपी भी शेयर की है और इसका एक वीडियो भी. इसमें पेट के अंदर बेबी हरकत करता नजर आ रहा है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disha Parmar Vaidya (@dishaparmar)

सभी दे रहे शुभकामनाएं

कपल की ये पोस्ट देख फैंस और कलीग्स भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और वे दिशा और राहुल को विश करते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- वाह, ढेर सारी बधाई. जैस्मीन भसीन ने हार्ट इमोजी शेयर करते हुए लिखा- कॉन्ग्रेचुलेशन्स. बिग बॉस कंटेस्टेंट और राहुल वैद्य के खास दोस्त अली गोनी ने हार्ट इमोजी के साथ लिखा- माशाअल्लाह.

साल 2021 में की थी शादी

इसके अलावा कई सारे फैंस इस मौके पर कपल को विश कर रहे हैं. राहुल वैद्य और दिशा परमार की बात करें तो कपल ने कोरोना काल के बाद साल 2021 में शादी की थी. दोनों का पहले से अफेयर चल रहा था और जब राहुल बिग बॉस में थे उसी दौरान दोनों की नजदीकियां जनता के सामने आई थीं. अब शादी के 2 साल बाद कपल ने ये गुड न्यूज शेयर कर दी है.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *