Cannes के रेड कारपेट पर अपनी ड्रेस से परेशान हुईं डायना, बार-बार संभालते हुए दिए पोज

कान्स फिल्म फेस्टिवल एक बार फिर बॉलीवुड की चहिती डायना पेंटी की ग्लैमरस उपस्थिति का गवाह बनने के लिए तैयार है, क्योंकि वह दूसरी बार इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रही हैं।
डायना के इस गाउन पर फैदर डिजाइन बना था। इस आउटफिट के साथ उन्होंने मैचिंग ईयरिंग्स टीमअप किए हुए थे। डायना का यह खूबसूरत बॉल गाउन Nedret Taciroglu ने डिजाइन किया था।
हेयरस्टाइल में हिना ने रेटरो लुक करके बन बनाया हुआ था, जो उनके लुक को शानदार बना रहा था। वहीं बात करें मेकअप की तो रोस मेकअप और पिंक लिप्स उनके लुक को पूरा कर रहे थे।
ओवरऑल डायना का यह लुक रॉयल लग रहा था, लेकिन अपने ऑफ शोल्डर गाउन में वह थोड़ी अनकंफर्टेबल नजर आ रही थीं। दरअसल, डायना का यह गाउन काफी हैवी था, जिस वजह से वो बार-बार नीचे खिसक रहा था।
इससे पहले डायना की कान फेस्टिवल से कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें वह व्हाइट और गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी पहने नजर आई थीं। साड़ी के साथ डायना ने प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज पहना है जो उन पर काफी फब रहा है। डायना की यह खूबसूरत साड़ी अमित अग्रवाल के कलेक्शन से है।