दलजीत कौर के दूसरे पति निखिल ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा ‘बुड्ढा-बुड्ढी खुश है साथ में…’

मशहूर एक्टर शालीन भनोट की एक पत्नी दलजीत कौर इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले उन्होंने दूसरी शादी रचाई। जिसकी वजह से इन दिनों में काफी ज्यादा लाइमलाइट में देखी जा रहे हैं। इतना ही नहीं दलजीत कौर सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव देखी जा सकती हैं। साथ ही साथ वह अपने दूसरे पति के साथ में कुछ तस्वीरों को भी शेयर करती हुई नजर आती है।
दरअसल आपको बता दें कि दलजीत कौर ने अपने फैंस के साथ में बातचीत करने के लिए एक सेशन रखा। जिसमें उन्होंने अपने फैंस का बेहद ही खूबसूरत तरीके से और मुस्कुराते हुए जवाब दिया है। इस सेशन में उनसे एक यूजर ने पूछा कि आपके दूसरे पति निखिल की बेटी अर्याना के साथ आपका बॉन्ड कैसा हो चुका है। जिस पर एक्ट्रेस ने काफी खूबसूरत तरीके से इस बात का जवाब देते हुए कहा कि निखिल की बेटी के साथ में मेरा रिश्ता बहुत ही ज्यादा प्यारा है। हम साथ में काफी वक्त बिताते हैं और हम खूब सारी बातें भी करते हैं। साथ में कॉफी पीते हैं और पूरे दिन खूब प्लानिंग भी किया करते हैं।
निखिल को आती है गुजराती
View this post on Instagram
इस सेशन के दौरान दलजीत कौर ने इस बात का खुलासा भी किया कि निखिल को गुजराती बोलना आता है। लेकिन हिंदी नहीं आती है। जिस वजह से अगर भैया जल्दी में हिंदी बोल जाती है तो उनके पति को कुछ खास समझ नहीं आ पाता है। जिस वजह से वह है निखिल को हिंदी भी सिखा रही है। एक्ट्रेस ने अपने बेटे जेडन के बारे में भी खुलासा किया और बताया कि उसके लिए ये बदलाव काफी ज्यादा अच्छा साबित हुआ है। वह नए स्कूल में जाकर नए नए दोस्त बना रहा है। लेकिन इस बीच वह अपने पुराने दोस्तों को भी काफी याद करता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि दलजीत और शालीन भनोट का बेटा जेडन है।
निखिल और दलजीत ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब
इसी के साथ-साथ आपको बता दें कि कुछ लोगों ने उनकी उम्र पर भी सवाल उठाए। जिस वजह से दलजीत ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मैंने बुड्ढे आदमी से शादी इसीलिए की है क्योंकि मैं भी बुड्ढी हो चुकी हूं। जिस वजह से हम पर्फेक्ट मैच साबित होते हैं। इसी के साथ-साथ दलजीत कौर के दूसरे पति निखिल ने किसी के आगे कहा कि उम्र सिर्फ एक नंबर होता है और बुड्ढा और जवान इसमें कोई भी मैटर नहीं करता है। हम साथ में खुश रहे हैं और इसीलिए ‘बुड्ढा बुड्ढी बहुत खुश हैं साथ में’।
जेडन, निखिल को बुलाता है निक पापा
बता दें कि दलजीत कौर ने निखिल पटेल के साथ शादी करने के बाद में अपनी फैमिली को नैरोबी में शिफ्ट कर लिया है। इतना ही नहीं जेडन भी निखिल को निक पापा कहकर पुकारता है। साथ ही साथ दोनों का बोर्ड भी काफी खूबसूरत है। अगर हम दलजीत कौर के बारे में बात करें तो उन्होंने पहली शादी शालीन भनोट के साथ में की थी। लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए और दोनों अलग हो गए थे। लेकिन अब दलजीत कौर ने ब्रिटेन के मशहूर बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ में दूसरी शादी रचाई।