77 देशों के कंटेस्टेंट्स को 29 साल पहले हराकर मिस यूनिवर्स बनीं थीं Sushmita Sen, एक्ट्रेस ने शेयर कीं यादगार तस्वीरें

77 देशों के कंटेस्टेंट्स को 29 साल पहले हराकर मिस यूनिवर्स बनीं थीं Sushmita Sen, एक्ट्रेस ने शेयर कीं यादगार तस्वीरें

ushmita Sen: सुष्मिता सेन आज ही के दिन इतिहास रचते हुए मिस यूनिवर्स बनी थीं. एक्ट्रेस ने 77 देशों की कंटेस्टेंट्स को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था. इन पलों की तस्वीरें सुष ने शेयर की हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के लिए आज का दिन बेहद खास है. दरअसल आज के दिन ही यानी 21 मई 1994 को सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर देश को फख्र कराया था.

फिलीपींस में हुई 43वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सुष्मिता ने 77 देशों की कंटेस्टेंट्स को हराया था और फिर वे मिस यूनिवर्स बनी थीं.

सुष्मिता सेन से मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के दौरान जो जवाब पूछा गया था उसका एक्ट्रेस ने बेहद शानदार जवाब दिया था और खिताब जीत लिया था. सुष्मिता से पूछा गया था, ‘अगर आप किसी ऐतिहासिक घटनाक्रम को बदलना चाहें तो वो क्या होगा? इस पर सुष्मिता का जवाब था, इंदिरा गांधी की मौत.’

सुष्मिता पहली भारतीय थीं जिन्होने मिस यूनिवर्स का ताज जीता था. 20 साल पहले के इन ऐताहिसक पलों का जश्न मनाते हुए एक्ट्रेस ने कईं खूबसूरत तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की हैं.

तस्वीरों को शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा है 29 साल पहले मिस यूनिवर्स की ना भूलने वाली यादें.

सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स के ताज के साथ एक कोलॉज भी शेयर किया है.

सुष्मिता सेन ने वाकई 29 साल पहले देश का नाम अंतरराष्ट्रीय फलक पर ऊंचा किया था. ये तस्वीरें प्राउड मोमेंट की हैं.

सुष्मिता सेन ने इंस्टा पर तीन दशक पहले क्लिक की गई अपनी एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर करते हुए एक पोस्ट भी लिखी है. उन्होंने लिखा है,” ये फोटो ठीक 29 साल पुरानी है. जिस महान शख्स और फोटोग्राफ प्रबुद्ध दासगुप्ता ने क्लिक किया है. उन्होंने मुझे 18 साल की उम्र में खूबसूरती से कैप्चर किया है. एक स्माइल के साथ उन्होंने कहा, आपको एहसास हुआ, मैं अब तक की पहली मिस यूनिवर्स हूं. मैंने प्राउड से कहा ये रियली में देश की पहली मिस यूनिवर्स है.”

सुष्मिता सेन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही ‘आर्या सीजन 3’ में डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर नजर आएंगी. उनकी फिल्म ‘ताली’ भी रिलीज होने वाली है.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *