एमसी स्टैन-अब्दू रोजिक ने की सलमान और अमिताभ से बराबरी, बने मोस्ट पॉपुलर पर्सनैलिटी

एमसी स्टैन-अब्दू रोजिक ने की सलमान और अमिताभ से बराबरी, बने मोस्ट पॉपुलर पर्सनैलिटी

टीवी जगत में इन दिनों कई रियालिटी शो आ रहे हैं। ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि किस हस्ती का कौन सा शो सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है तो मोस्ट पॉपुलर सेलेब्स कौन हैं। ऐसे में इंडिया की स्पेशल मीडिया कंसल्टिंग फर्म ऑरमैक्स मीडिया (Ormax) ने सबसे ज्यादा लोकप्रिय हस्तियों की लिस्ट जारी की है।

इस लिस्ट में सलमान खान और अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार का नाम देखकर आपको हैरानी नहीं होगी लेकिन इस लिस्ट के टॉप 5 में उन लोगों का भी नाम है जिन्हें देखकर आपको 440 वॉल्ट का झटका लग सकता है। आइए बताते हैं ओमैक्स की मोस्ट पॉपुलर नोन फिक्शन पर्सनैलिटिस टीवी अक्टूबर 2022 की लेटेस्ट लिस्ट।

‘ऑरमेक्स मीडिया’ ने एक सर्वे किया है। इस सर्वे में अक्टूबर 2022 के सबसे ज्यादा मशहूर नॉन फिक्शनल पर्सनैलिटिज के बारे में बताया है। इस लिस्ट में नंबर वन पर कॉमेडियन कपिल शर्मा हैं तो टॉप 5 में बिग बॉस 16 के दुलारे अब्दू रोजिक और एमसी स्टैन का नाम भी शामिल है। जी हां, ये दो नाम हर किसी को हैरत में डाल रहे हैं कि सुपरस्टार्स की तरह इन दोनों बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को भी खूब प्यार मिल रहा है।

अब्दू और एमसी स्टैन ने मारी बाजी
इस लिस्ट में पहले नंबर पर ‘द कपिल शर्मा शो’ के नायक कपिल शर्मा (Kapil Sharma) तो दूसरे पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के होस्ट व महानायक अमिताभ बच्चन हैं। तीसरे नंबर पर ‘बिग बॉस’ के होस्ट सलमान खान हैं। चौथे पर अब्दू रोजिक और पांचवे पर एमसी स्टैन हैं। इस लिस्ट में अब्दू (Abdu Rozik) और स्टैन (MC Stan) के फैंस देखकर खुशियां मना रहे हैं।

एमसी स्टैन ने चौंकाया
मोस्ट पॉपुलर की लिस्ट में एमसी स्टैन का नाम फैंस को शॉकिंग लग रहा है। एक ओर एमसी स्टैन बिग बॉस में कम नजर आते हैं और घर के लफड़ों में भी कम ही पड़ते हैं। मगर ये बात सच है कि रैपर एमसी स्टैन सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। केवल इंस्टाग्राम पर ही उन्हें 3.5 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं। उनके फॉलोअर्स में रणवीर सिंह का नाम भी शामिल हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *