‘शादी उसी से करूंगी, जो मेरी मां के साथ रहेगा…’, बिना पिता के बड़े होने पर छलका सारा अली खान का दर्द

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान कई मौकों पर अपनी मां अमृता सिंह की तारीफ करते नजर आई हैं। सारा अली खान ने कई मौकों पर ये भी कहा कि सिंगल मदर के साथ बड़ा होना उनके लिए बहुत मुश्किल भरा है। सारा अली खान ने एक बार फिर अपनी जिंदगी में, अपनी मां की अहमियत पर बात की है। सारा अली खान ने अपनी आने वाली फिल्म ”अतरंगी रे” को लेकर हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में सारा अली खान ने अपनी मां अमृता सिंह को अपनी ‘रोजमर्रा की जिंदगी में तीसरी आंख’ बताया है। सारा अली खान ने यह भी कहा है कि वह एक ऐसे ही लड़के से शादी करेंगी, जो उनकी मां के साथ भी रहने को तैयार हो
सारा ने कहा- मैं अपनी मां से कभी दूर नहीं रह पाऊंगी
सारा अली खान ने टाइम्स नाऊ को दिए इंटरव्यू में कहा, ”मैं अपनी मां पर इतनी अधिक निर्भर हूं कि मैं उनसे दूर नहीं रह पाऊंगी।” सारा ने बिना पिता के बड़े होने पर कहा कि वह समय से पहले ही बड़ी और समझदार हो गई हैं। जिसका उन्होंने पूरा श्रेय अपनी मां को दिया है।
सारा ने कहा, “मैं तेजी से बड़ी हुई हूं और जीवन में बहुत कुछ देखा है। शायद उन्होंने मुझे थोड़ी तेजी से बढ़ने में मदद की है। आज के दिन सिंगल मदर के साथ रहना आपको जरूरत से थोड़ा ज्यादा सख्त और कठिन बना देता है। आप ला ला लैंड में बहुत लंबे समय तक नहीं रहते हैं। आप दुनिया को देखते हैं कि यह क्या है।
‘मैं बिना मां की मदद के ड्रेस भी सेलेक्ट नहीं करती हूं…’
फिल्म अतरंगी रे में सारा का कैरेक्टर एक ऐसी लड़की का है, जो उस आदमी के साथ भाग गई है जिसे वह प्यार करती है? सारा से पूछा गया कि क्या वह कभी असल जिंदगी में ऐसा कर सकती हैं? तो सारा ने कहा, ”मैं अपनी मां की मदद के बिना अपनी चूड़ियां और आउटफिट का भी चुनाव नहीं करती हूं। जब तक मेरी मां मुझे देखकर ओके नहीं करती हैं, मैं इंटरव्यू देने के लिए नहीं निकलती हूं…। जब मैं यहां इंटरव्यू के लिए आ रही थी तो मां ने मुझे कहा कि मैं थोड़ी सी हरे रंगे की चूड़ियां भी पहन लूं…क्योंकि मेरे दुपट्टे के एक कोने में हरा रंग भी है।”
सारा ने आगे कहा, मेरी औकात नहीं है, मम्मी से दूर भगने की। मैं कहीं भी भाग जाऊं, घर तो वही जाना है, रोज। मैं जहां भी भागती हूं, वह घर है जहां मुझे हर दिन लौट कर जाना अच्छा लगता है।
‘मैं किसी ऐसे शख्स से शादी करूंगी, जो मेरी मां के साथ रह सके’
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने कभी बगावत करने की इच्छा महसूस की है? सारा ने कहा, “बिल्कुल नहीं। मैं किसी ऐसे व्यक्ति से शादी भी करूंगी, जो मेरे और मेरी मां के साथ रह सके। मैं उसे कभी नहीं छोड़ने वाली हूं। मजाक के अलावा, मेरी मां बहुत उदार महिला हैं। रोजमर्रा की जिंदगी में वह मेरी तीसरी आंख है। वह मेरे लिए एक आवाज की तरह हैं, इसलिए, नहीं, मैं कभी नहीं भागने वाली हूं।”
सैफ या अमृता, किससे लेती हैं, सारा अली खान सलाह
सारा अली खान से जब पूछा गया कि वह सलाह लेने के लिए किसके पास जाती हैं, अमृता सिंह या पिता सैफ अली खान के पास। इसका जवाब देते हुए सारा अली खान ने कहा, ”मैं हमेशा से सलाह के लिए अपनी मां के पास जाती हूं। मेरी जिंदगी में कुछ भी हो, मां से ज्यादा कोई जरूरी नहीं है।” सारा अली खान अमृता और सैफ अली खान की बेटी हैं। सैफ अली खान और अमृता सिंह ने 2004 में तलाक लिया था।
‘स्टार किड हूं तो क्या हुआ, इस इंडस्ट्री में सिर्फ काम ही बोलता है…’
स्टार किड्स होने के बारे में सारा अली खान ने कहा, फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ और सिर्फ आपका काम ही बोलता है। ‘केदारनाथ’ के बाद मुझे बहुत प्यार मिला भले ही मैं एक स्टार किड था। ‘लव आज कल’ के बाद मेरी सराहना उतनी नहीं हुई, वो इसलिए क्योंकि शायद लोगों को हमारी फिल्म पसंद नहीं आई। सिर्फ काम ही जनता को प्रभावित करता है। हर शुक्रवार एक नया दिन होता है और आपको आंका जाता है कि आप कौन हैं और आपकी योग्यता क्या है। यह कुछ ऐसा है जो मैंने अपने जीवन में जल्दी सीखा है। मुझे भले ही ‘केदारनाथ’ मिला हो क्योंकि मैं एक स्टार किड थी और ‘लव आज कल’ से ‘केदारनाथ’ की वजह से मुझे उम्मीदें थीं, लेकिन आपने दोनों फिल्मों में जो देखा, उस थी मैं ही। जो प्यार और नफरत मुझे मिली, वो भी मैं ही थी। कुछ भी हो, हम यहां काम करने के लिए हैं और यही हमारी पहचान बनाते हैं।”
अपनी आने वाली फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं सारा
सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्म अतरंगी रे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। सारा अली खान ने कहा, ”इस फिल्म में मैं एक बिहारी लड़की का किरदार निभा रही हूं। मेरे लिए किरदार की बोली नई है। फिल्म में पहली बार मैं किसी गाने पर अकेले डांस करते दिखने वाली हूं। इस फिल्म में मैं बिहारी के साथ-साथ साउथ इंडियन भी रहूंगी। ‘अतरंगी रे’ में मुझे जो करने को मिला वह मेरे लिए बिल्कुल नया है। मैं कहूंगी कि यह बहुत हटके और सच में बहुत अतरंगी है।”