Bobby Deol के दोनों बेटे फिल्मों में आजमाएंगे किस्मत, पिता ने कन्फर्म करते हुए कहा- ‘वे एक्टर बनें लेकिन…’

Bobby Deol के दोनों बेटे फिल्मों में आजमाएंगे किस्मत, पिता ने कन्फर्म करते हुए कहा- ‘वे एक्टर बनें लेकिन…’

बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आने वाले हैं। इसी बीच बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू दिया है और अपने दोनों बेटों आर्यमान (Aryaman) और धरम (Dharam) को लेकर बात की है। बॉबी देओल ने उनके एक्टिंग में जाने को लेकर अपनी राय रखी है और ये पहला मौका था जब उन्होंने अपने बच्चों को लेकर बात की है। आइए जानते हैं कि बॉबी देओल का अपने बेटों आर्यमान और धरम को लेकर क्या प्लानिंग है।

बॉबी देओल ने बच्चों को लेकर कही ये बात
बॉबी देओल ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू दिया और अपने बच्चों को लेकर बात की। बॉबी देओल ने बताया है, ‘वो सामान्य बच्चे हैं और मैं चाहता हूं कि वे सामान्य जीवन जीएं। वो मेरे बच्चे हैं लेकिन मैं चाहता हूं कि वो ग्लैमर से दूर रहें क्योंकि ये आपको चीजों से दूर ले जा सकता है। हम देओल्स ऐसे ही है। मुझे इस तरह लाया गया था।’ बॉबी देओल ने इंटरव्यू में दोनों बेटों को लेकर ये भी बताया है, ‘वे एक्टर्स बनेंगे। वे न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर रहे हैं। मुझे उन पर बहुत गर्व है कि उन्होंने खुद को शिक्षित करने के लिए अपनी सारी कोशिशें लगा दी हैं।’

बी टाउन के तमाम स्टार किड्स जहां आज मैगज़ीन कवर पर छाए रहते हैं और बिना डेब्यू किए ही हाई फाई ब्रांड्स का चेहरा बन जाते हैं तो वहीं देओल फैमिली ने इस बात का खास ख्याल रखा है कि उनके परिवार के बेटे इस मामले में पीछे ही रहें. एक इंटरव्यू के दौरान बॉबी देओल ने खुलासा किया है कि वह चाहते हैं कि उनके बेटे आर्यमन और धरम नॉर्मल लाइफ बिताएं.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बॉबी देओल ने कहा, “वे सामान्य बच्चे हैं, मैं चाहता हूं कि वे नॉर्मल लाइफ जीएं. वे स्पेशल नहीं हैं. वे नॉर्मल हैं. वे मेरे बच्चे हो सकते हैं, लेकिन मैं नहीं चाहता कि वे ग्लैमर के साथ आगे बढ़ें क्योंकि ये आपको चीजों से दूर ले जा सकता है. यही वजह है कि हम ऐसे हैं. मुझे इसी तरह लाया गया था. (इसके अलावा) बॉयज शर्मीले हैं वे पैप्स द्वारा क्लिक नहीं कराना चाहते .“

हालांकि ये पहली बार है जब बॉबी ने इस बात को कंफर्म किया है कि उनके बेटे भी एक्टिंग की फील्ड में उतरेंगे. बॉबी ने कहा, “वे एक्टर बनेंगे. वे पढ़ रहे हैं… मेरे बेटे न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर रहे हैं, मुझे उन पर बहुत गर्व है कि उन्होंने खुद को एजुकेटेड करने के लिए अपनी सारी कोशिशें लगा दी हैं. उन्होंने चीजों को आसानी से हासिल नहीं किया है. मैं एक्साइटेड हूं.”

इस बीच, बॉबी एक एक्टर के रूप में खुद को ‘चैलेंज देने की कोशिश’ कर रहे हैं. फिर चाहे ओटीटी पर बोल्ड सीरीज करनी हो या साउथ में डेब्यू करना हो, बॉबी को अब किसी चीज का डर नहीं है. वह जल्द ही संदीप वांगा रेड्डी की एनिमल में नजर आएंगे.इसके लिए वह ‘एक्साइटेड’ हैं. उन्होंने कहा, “मैं रणबीर का बहुत बड़ा फैन हूं. वह एक कमाल के एक्टर हैं. उनके साथ काम करना अमेजिंग और मजेदार रहा.”

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *