भाजपा सांसद रवि किशन की बेटी इशिता बनीं ‘अग्निवीर’, सोशल मीडिया पर लोग दे रहे बधाइयां

भाजपा सांसद रवि किशन की बेटी इशिता बनीं ‘अग्निवीर’, सोशल मीडिया पर लोग दे रहे बधाइयां

नई दिल्लीः भाजपा सांसद व फिल्म अभिनेता रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला अब अग्निवीर बन चुकी हैं। इशिता अग्निपथ योजना के तहत रक्षा बलों का हिस्सा बन चुकी हैं। वह डिफेंस फोर्स में शामिल हो गई हैं। गौरतलब है कि इशिता जनवरी में गणतंत्र दिवस परेड में भी हिस्सा लिया था। वह दिल्ली निदेशालय की सेवन गर्ल्स बटालियन की कैडेट का हिस्सा थीं।

बेटी की इस उपलब्धि पर रवि किशन को उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर बधाइयां दे रहे हैं। इशिता की बात करें तो वह एनसीसी में कैडेट रह चुकी हैं। साल 2022 में उन्हें एनसीसी के एडीजी अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया था। इसके साथ ही कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बेस्ट कैडेट का पुरस्कार भी दिया था।

रवि किशन के चार बच्चों में इशिता शुक्ला सबसे बड़ी हैं। अन्य रीवा, तनिष्क और सक्षम छोटे हैं। छोटी बेटी रीवा ने फिल्म निर्माण और अभिनय में अपना प्रशिक्षण लिया है और वह इसी में अपना करियर बनाना चाहती हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @varindertchawla

सोशल मीडिया पर लगा बधाई का तांता
सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए लोग पिता-पुत्री की जोड़ी को सच्चा ‘देशभक्त’ बता रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया है कि इशिता अपने पिता के संपर्कों का उपयोग करके आसानी से अभिनय (एक्टिंग) में अपना करियर बना सकती थी, लेकिन उसने देश के लिए काम करने का मार्ग चुना।

21 साल की हैं इशिता
अभिनेता से नेता बने रवि किशन की 21 वर्षीय बेटी इशिता अब भारतीय रक्षा बलों में सेवा करने के लिए ट्रेनिंग लेंगी। सोशल मीडिया पर पिता-पुत्री की फोटो को शेयर करते हुए लोगों ने बधाई पोस्ट शेयर की हैं। पोस्ट के साथ उन्होंने यह भी साझा किया कि इशिता दिल्ली निदेशालय की ‘7 गर्ल बटालियन’ कैडेट का हिस्सा होंगी।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *