‘गोला’ के लिए भारती-हर्ष ने रखी ‘कोको मेलन’ थीम वाली बर्थडे पार्टी, शहनाज गिल संग B’day Boy ने की खूब मस्ती

‘गोला’ के लिए भारती-हर्ष ने रखी ‘कोको मेलन’ थीम वाली बर्थडे पार्टी, शहनाज गिल संग B’day Boy ने की खूब मस्ती

लाफ्टर क्वीन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने अपने बेटे गोला का पहला जन्मदिन धूमधाम से मनाया. कपल ने अपने बेटे के लिए कोको मेलन थीम वाली बर्थडे पार्टी होस्ट की थीं, जिसमें एक्ट्रेस शहनाज गिल, कोरियोग्राफर पुनीत पाठक समेत कई सेलेब्स पहुंचें थें.

लाफ्टर क्वीन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का क्यूट बेटा लक्ष्य, जिसे लोग प्यार से गोला (Golla) भी कहते हैं, 3 अप्रैल को एक साल का हो गया है. गोला के एक साल पूरे होने पर कपल ने एक शानदार पार्टी होस्ट की, जिसमें कई जानी-मानी हस्तियां पहुंचीं. वहीं, ‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ शहनाज गिल पार्टी में गोला के साथ टाइम स्पेंड करती नजर आई. शहनाज ने इस प्यारे पल को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.गोला के बर्थडे पार्टी के लिए लिंबाचिया फैमिली ने व्हाइट ड्रेस कोड को चुना था, जिसमें वे एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहे थें. जहां हर्ष व्हाइट जैकेट में ब्लैक कलर की प्रिंटेड टी-शर्ट और डेनिम पैंट में डैपर दिख रहे थें, वहीं, भारती व्हाइट कलर के मिडी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. जबकि गोला पिंक बो टाई संग व्हाइट पैंटसूट में काफी क्यूट लग रहा था. कुछ घंटों बाद, लक्ष्य को भारती की बाहों में रेड कलर की एडिडास ड्रेस में देखा गया, जो आर्सेनल फुटबॉल क्लब की जर्सी है.

 

पार्टी में पहुंचते ही भारती, हर्ष ने गोला के साथ पैपराजी के लिए पोज दिए. भारती ने अपने व्लॉग में बताया कि उन्होंने मैचिंग आउटफिट पहनने का खास ख्याल रखा है. उन्होंने बताया कि वे पहले सोचा की गोला की बर्थडे पार्टी घर में रखी जाए. फिर मैनें सोचा कि गोलाअपनी उम्र के बच्चों के साथ यह अनुभव महसूस करें. भारती-हर्ष ने गोला के लिए कोको मेलन थीम वाली बर्थडे पार्टी रखी.वहीं, बर्थडे पार्टी में पहुंचीं शहनाज गिल गोला संग खूब मस्ती करती दिखीं. शहनाज इस पल को कैमरे में कैद करते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर साझा किया है. इन तस्वीरों में शहनाज ब्लैक क्रॉप टॉप और डेनिम में नजर आ रही हैं. बर्थडे बॉय के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर करते हुए शहनाज गिल ने कैप्शन में लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे बेबी.’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

माही विज अपने तीन बच्चों- तारा, ख़ुशी और राजवीर के साथ पार्टी में पहुंची थीं. वहीं, करणवीर बोहरा अपने पूरे परिवार संग पार्टी में शिरकत की. इसके अलावा कोरियोग्राफर पुनीत पाठक हाथ में बड़ा तोहफा लेकर वेन्यू पर पहुंचें.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *