Bank holiday in September : सितंबर महीने में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, बेंक का जरूरी काम निपटाने से पहले देख लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank holiday in September : आज से सितंबर महीने की शुरुआत हो गई है. इस महीने में कई पर्व और त्योहार पड़ रहे हैं. इसके चलते सरकारी से लेकर प्राइवेट ऑफिसों में भी छुट्टियां रहेंगी. इसका मतलब यह हुआ कि सभी तरह के दफ्तरों में लोग काम करने नहीं जाएंगे. ऐसे में सरकारी और प्राइवेट बैंक भी पर्व- त्योहारों पर बंद रहेंगे. इसलिए जरूरी काम निपटाने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें. वरना बाद में आपको समस्या भी हो सकती है
आरबीआई ने सितंबर महीने में पड़ने वाली होलीडे को लेकर एक सूची जारी की है. इस सूची के मुताबिक, इस महीने पूरे देश में कुल 16 दिन बैंक नहीं खुलेंगे. इसमें हरेक सप्ताह में पड़ने वाला संडे और महीने का दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है. खास बात यह है कि इस महीने 18, 19 और 20 सितंबर को लगातार 3 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसी तरह 27, 28 और 29 सितंबर को भी पर्व- त्योहारों की वजह से बैंक लगातार 3 दिन नहीं खुलेंगे. यानि बैंकिंग से जुड़ा हुआ किसी भी तरह का काम नहीं हो पाएगा. इसलिए आप 17 और 26 सितंबर को ही बैंकिंग से जुड़े हुए सारे काम निपटा लें. वरना 3 दिनों तक बैंक खुलने का इंतजार करना पड़ेगा.
यह भी पढ़े : Old Notes : 100 का नोट पहली बार यहां 5 लाख रुपये में बेचें, जानें बिक्री का तरीका
ये हैं पर्व- त्योहार
सितंबर महीने में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी दो बड़े पर्व पड़ रहे हैं. ये पर्व लगभग पूरे देश में बनाए जाते हैं. इसके अलावा नुआखाई श्री नारायण गुरु समाधि दिवस, महाराजा हरि सिंह जी की जयंती, श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव, मिलाद-ए-शरिफ और इंद्रजात्रा त्योहार भी है. ऐसे में इन पर्व- त्योहारों पर बैंक बंद रहेंगे. खास बात यह है कि अलग- अलग राज्यों में अलग- अलग पर्व-त्योहरों के अनुसार बैंक बंद रहेंगे.
इस दिन बंद रहेंगे बैंक
6 सितंबर 2023: 6 सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है. ऐसे में इस दिन बिहार, तमिलनाडु, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
7 सितंबर, 2023: इसी तरह 7 सितंबर को चंडीगढ़, सिक्किम, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, जम्मू, बिहार, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में श्री कृष्ण अष्टमी मनाया जाएगा. ऐसे में इस दिन इन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
8 सितंबर, 2023: 8 सितंबर को दिल्ली में G20 समिट का आयोजन होगा. ऐसे में इस दिन दिल्ली के सभी बैंक बंद रहेंगे.
18 सितंबर, 2023: 18 सितंबर को विनायक चतुर्थी है. इस मौके पर कर्नाटक और तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे.
19 सितंबर, 2023: 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी मनाया जाएगा. इस दिन उड़ीसा, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा में बैंक बंद रहेंगे.
20 सितंबर, 2023: इस दिन गणेश चतुर्थी का दूसरा दिन रहेगा. साथ ही नुआखाई के चलते उड़ीसा और गोवा में बैंक बंद रहेंगे.
22 सितंबर, 2023: इस दिन केरल में श्री नारायण गुरु समाधि दिवस मनाया जाता है. इसलिए 22 सितंबर को केरल में बैंक बंद रहेंगे.
23 सितंबर, 2023: 23 सितंबर को चौथा शनिवार और महाराजा हरि सिंह की जयंति है. ऐसे में जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
25 सितंबर 2023: 25 सितंबर को असम में श्रीमंत शंकरदेव की जयंती पर बैंक बंद रहेंगे.
27 सितंबर, 2023: मिलाद-ए-शरिफ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) है. ऐसे में इस दिन जम्मू और केरल में बैंक बंद रहेंगे.
29 सितंबर, 2023: 29 सितंबर को ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के साथ- साथ इंद्रजात्रा भी है. इस मौके पर सिक्किम, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
यह भी पढ़े: RBI Notice : 2000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध, किस तारीख तक बदलवा सकते है?