Audi Q5 SUV : 8 एयरबैग और 19 स्पीकर के साथ भारत में लॉन्च हुई ये दमदार SUV, सेफ्टी, टेक्नोलॉजी और फीचर्स में नहीं इसका कोई तोड़!

Audi Q5 SUV : 8 एयरबैग और 19 स्पीकर के साथ भारत में लॉन्च हुई ये दमदार SUV, सेफ्टी, टेक्नोलॉजी और फीचर्स में नहीं इसका कोई तोड़!

ऑडी इंडिया (Audi India) ने सोमवार को बाजार में सीमित वैरिएंट Q5 SUVs के आधिकारिक लॉन्च की घोषणा की है। Audi Q5 SUV भारत में जर्मन लक्जरी कार ब्रांड के लिए मजबूत उत्पाद प्रस्तावों में से एक है। Audi Q5 SUV का लिमिटेड वैरिएंट इस सेगमेंट में खरीदारों के खास ग्रुप को टारगेट करेगा। लिमिटेड वैरिएंट ऑडी Q5 को टेक्नोलॉजी वैरिएंट में पेश किया गया है। यह एक खास माइथोस ब्लैक एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में आता है। केबिन को ओकापी ब्राउन शेड में डिजाइन किया गया है।

Audi Q5 SUV
Audi Q5 SUV

पैनोरमिक सनरूफ और की-लेस एंट्री

ऑडी Q5 लिमिटेड वैरिएंट में ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज प्लस है। कुछ अन्य प्रमुख बिंदुओं में ब्लैक ऑडी रिंग्स, ग्रिल और रूफ रेल्स शामिल हैं। इस खास वैरिएंट में ब्लैक कलर में विंडो ट्रिम स्ट्रिप्स भी हैं। मॉडल में वर्टिकल स्ट्रट्स, एलईडी हेडलाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, की-लेस एंट्री और सेंसर-कंट्रोल बूट लिड ऑपरेशन के साथ सिंगलफ्रेम ग्रिल मिलती रहती है।

यह भी पढ़े : Mahindra Thar : महिंद्रा की न्यू थार के इंटीरियर की डिटेल आई सामने, इतना कुछ नया मिलेगा; मार्केट में तहलका मचा देगी!

Audi Q5 SUV
Audi Q5 SUV

10 इंच की मुख्य इंफोटेनमेंट स्क्रीन

ऑडी Q5 का केबिन शानदार लेदर और लेदरेट कॉम्बिनेशन अपहोल्स्ट्री, 8 एयरबैग, पार्क असिस्ट सिस्टम, ड्राइवर मेमोरी विथ पावर फ्रंट सीट्स, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 30-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और ऑडी फोन बॉक्स जैसे बेहतरीन फीचर से लैस है। इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग मिलती है। इसके अलावा इसमें 10 इंच की मुख्य इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 19 स्पीकर के साथ B&O प्रीमियम साउंड सिस्टम और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है।

more article :  Audi Q8 E-Tron : भारत में लॉन्च हुई Audi Q8 E-Tron लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, 600 किमी की रेंज, जानिए क्या है कीमत ?

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *