बीच पर पहुंचकर अनुपमा की बहू किंजल ने पहनी ऐसी बैकलेस ड्रेस, उड़ जाएंगे बा के होश!

बीच पर पहुंचकर अनुपमा की बहू किंजल ने पहनी ऐसी बैकलेस ड्रेस, उड़ जाएंगे बा के होश!

‘अनुपमा’ (Anupama) की बहू किंजल का लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.इन तस्वीरों में निधि शाह पिंक कलर की रिवीलिंग गाउन पहनी हुई है.

Anupama Bahu Kinjal Look: ‘अनुपमा’ (Anupama) की बहू किंजल वैसे तो सीरियल में सिंपल और सोवर लुक में नजर आती हैं. लेकिन रियल लाइफ में निधि शाह इतनी ज्यादा ग्लैमरस हैं कि उनका लुक देखकर बा के भी पसीने छू जाएंगे. हाल ही में किंजल ने सोशल मीडिया पर बोल्ड लुक में फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में निधि शाह पिंक कलर की रिवीलिंग गाउन पहनी हुई है. इस गाउन को पहनकर एक्ट्रेस इतना ज्यादा कातिलाना लुक दे रही हैं कि फोटोज पर से लोगों का नजरें हटाना और मुश्किल हो जाता है.

पिंक कलर की पहनी गाउन

किंजल (Kinjal) की ये पिंक कलर की गाउन आगे और पीछे दोनों तरफ से काफी रिवीलिंग है. किंजल ने इस गाउन को ब्रालेस होकर पहना है. जो उनके फ्रंट साइड से तो रिवीलिंग है ही साथ ही साथ बैकलेस भी है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

बीच पर दिए किलर पोज
इस एक्सपोजिंग ड्रेस को पहनकर अनुपमा की बहू किंजल (Nidhi Shah) बीच पर एक से बढ़कर एक हॉट पोज दे रही हैं. एक्ट्रेस का हर एक पोज इतना ज्यादा बोल्ड है कि उनका लुक देखकर फैंस अपने होश खो रहे हैं. किंजल की ये तस्वीरें सनसेट हैं. जिसमें एक्ट्रेस कभी रेत पर बैठकर पोज देती नजर आईं तो कभी कैमरे में देखकर नजरों से तीर चलाती नजर आईं.

अनुपमा से मिली पॉपुलैरिटी
अनुपमा सीरियल से निधि शाह को किंजल का रोल निभाकर पॉपुलैरिटी मिली है. शो की बात करें तो इन दिनों सीरियल में अनुज और अनुपमा की दूरी वाला ट्रैक चल रहा है. हालांकि अनुज और अनुपमा की मुलाकात होने वाली थी लेकिन वो नहीं हो पाई.

सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा ने बरखा को मुंहतोड़ जवाब दिया है. जिसे देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हैं. फिलहाल अनुपमा सीरियल का ट्रैक फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. इसकी वजह से लगातार टीआरपी डाउन होती जा रही है.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *